ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के 3888 उम्मीदवारों की तेज हुईं धड़कनें, 1 अक्टूबर को आएंगे नतीजे - Polling for second phase

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के तीन ब्लॉक में मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया. दूसरे चरण में जिलों के 3 प्रखंडों में मतदान हुआ है. अब 1 अक्टूबर को काउंटिंग होगी- पढ़ें पूरी खबर..

Polling for second phase for Panchayat elections in Samastipur
Polling for second phase for Panchayat elections in Samastipur
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:30 PM IST

समस्तीपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में जिले के समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा प्रखंड के सभी 39 पंचायतों के 528 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के मुताबिक, जिले में बुधवार को दूसरे चरण के मतदान में 54.44 फीसदी वोटिंग हुई है.

यह भी पढ़ें - समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

गौरतलब है कि जिले में दूसरे चरण में 1194 पदों के लिए 3888 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनावी नतीजे आएंगे. जिसमें मुखिया के 39 पद को लेकर 256 प्रत्याशी जंहा चुनावी मैदान में थे. वहीं, जिला परिषद के 7 पद को लेकर 56 उम्मीदवार, समिति के 56 पद के लिए 330, सरपंच के 39 पद के लिए 203, वार्ड सदस्य के 526 पद को लेकर 2166 और पंच के 526 पद को लेकर 877 प्रत्याशी थे.

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर जिले में 528 मतदान केंद्र बनाए थे जिसपर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. बहरहाल, इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है. अब आने वाला समय तय करेगा की कौन इस गांव की सरकार में शामिल होता है और कौन बाहर जाता है.

बता दें कि समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंड में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. जिउतिया पर्व के उपवास के बावजूद भी महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी थी.

यह भी पढ़ें - दूसरे चरण में समस्तीपुर के के तीन ब्लॉकों में मतदान जारी, गांव की सरकार चुनने के लिए 'आधी आबादी' उत्साहित

समस्तीपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में जिले के समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा प्रखंड के सभी 39 पंचायतों के 528 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के मुताबिक, जिले में बुधवार को दूसरे चरण के मतदान में 54.44 फीसदी वोटिंग हुई है.

यह भी पढ़ें - समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

गौरतलब है कि जिले में दूसरे चरण में 1194 पदों के लिए 3888 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनावी नतीजे आएंगे. जिसमें मुखिया के 39 पद को लेकर 256 प्रत्याशी जंहा चुनावी मैदान में थे. वहीं, जिला परिषद के 7 पद को लेकर 56 उम्मीदवार, समिति के 56 पद के लिए 330, सरपंच के 39 पद के लिए 203, वार्ड सदस्य के 526 पद को लेकर 2166 और पंच के 526 पद को लेकर 877 प्रत्याशी थे.

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर जिले में 528 मतदान केंद्र बनाए थे जिसपर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. बहरहाल, इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है. अब आने वाला समय तय करेगा की कौन इस गांव की सरकार में शामिल होता है और कौन बाहर जाता है.

बता दें कि समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंड में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. जिउतिया पर्व के उपवास के बावजूद भी महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी थी.

यह भी पढ़ें - दूसरे चरण में समस्तीपुर के के तीन ब्लॉकों में मतदान जारी, गांव की सरकार चुनने के लिए 'आधी आबादी' उत्साहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.