ETV Bharat / state

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पुलिस ने ली ऑनलाइन रिश्वत, एसपी के पास पहुंची शिकायत

इन दिनों समस्तीपुर का पुलिस विभाग अजब गजब कारनामें को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, यहां एक थाने में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र देने के एवज में ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत ली. पीड़ित ने साक्ष्य सहित एसपी से इसकी शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में रिश्वत लेने का मामला
समस्तीपुर में रिश्वत लेने का मामला
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:45 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में क्राइम अनकंट्रोल हो रहा है, लेकिन समस्तीपुर का पुलिस विभाग (Police Department of Samastipur) अपनी अलग ही वजहों से चर्चा में बना हुआ है. यहां लोगों को रिश्वत लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा (online payment facility) भी दी जा रही है. ऐसे कारनामाें से पूरे महकमे की किरकिरी हो रही है. साथ ही कर्मियों की ऐसी हरकत से समस्तीपुर हंसी का पात्र बन रही है. दरअसल, यहां एक थाने में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र के एवज में रिश्वत की मांग की. पीड़ित के पास पर्याप्त राशि नहीं रहने पर उसे ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत (online payment bribe) देने को मजबूर किया गया. मामला मुफस्सिल थाने का है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में जर्दा व्यवसायी पर हमला, दुकान बंद कर लौटते समय बदमाशों ने मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना ऑनलाइन पेमेंट के जरिये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. थाना में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे की मांग की. पीड़ित ने जब पैसे पास में नहीं होने की बात कही तो, उससे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से पैसे ट्रांसफर कराया गया. पीड़ित ने ऑपरेटर को किये गए ऑनलाइन पेमेंट के साक्ष्य के साथ एसपी के पास शिकायत की.

डीएसपी करेंगे मामले की जांचः मुफस्सिल थाना के कर्मियों के इस कारनामें से एसपी सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सिर चकरा गया है. एसपी कार्यालय सूत्रों के अनुसार, चरित्र प्रमाण पत्र के एवज में ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत लेने का आरोप मुफस्सिल थाना पर लगा है. पीड़ित ने इसको लेकर साक्ष्य के साथ एसपी को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में आशिक मिजाज पति ने पत्नी की हत्या की, शव बिजली के पोल पर टांगा


समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में क्राइम अनकंट्रोल हो रहा है, लेकिन समस्तीपुर का पुलिस विभाग (Police Department of Samastipur) अपनी अलग ही वजहों से चर्चा में बना हुआ है. यहां लोगों को रिश्वत लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा (online payment facility) भी दी जा रही है. ऐसे कारनामाें से पूरे महकमे की किरकिरी हो रही है. साथ ही कर्मियों की ऐसी हरकत से समस्तीपुर हंसी का पात्र बन रही है. दरअसल, यहां एक थाने में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र के एवज में रिश्वत की मांग की. पीड़ित के पास पर्याप्त राशि नहीं रहने पर उसे ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत (online payment bribe) देने को मजबूर किया गया. मामला मुफस्सिल थाने का है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में जर्दा व्यवसायी पर हमला, दुकान बंद कर लौटते समय बदमाशों ने मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना ऑनलाइन पेमेंट के जरिये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. थाना में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे की मांग की. पीड़ित ने जब पैसे पास में नहीं होने की बात कही तो, उससे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से पैसे ट्रांसफर कराया गया. पीड़ित ने ऑपरेटर को किये गए ऑनलाइन पेमेंट के साक्ष्य के साथ एसपी के पास शिकायत की.

डीएसपी करेंगे मामले की जांचः मुफस्सिल थाना के कर्मियों के इस कारनामें से एसपी सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सिर चकरा गया है. एसपी कार्यालय सूत्रों के अनुसार, चरित्र प्रमाण पत्र के एवज में ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत लेने का आरोप मुफस्सिल थाना पर लगा है. पीड़ित ने इसको लेकर साक्ष्य के साथ एसपी को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में आशिक मिजाज पति ने पत्नी की हत्या की, शव बिजली के पोल पर टांगा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.