समस्तीपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. वहीं इस बीच जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में कई जगहों पर ताड़ी दुकान खुले होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दल बल के साथ पहुंच कर कई गैलन ताड़ी को नष्ट किया. साथ ही संबंधित व्यवसायी पर कार्रवाई भी की.
जमघट लगाकर ताड़ी का सेवन करते थे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से इन दुकानों पर जमघट लगाकर लोग ताड़ी सेवन किया करते थे, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना रहता था. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है, सोशल डिस्टेंस बनाकर जरूरी काम निपटाने की छूट दी गई. उस वक्त लोग ताड़ी का व्यवसाय कर रहे थे. लॉक डाउन के दौरान नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जागरुक लोगों ने पुलिस को दी सूचना
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रोसड़ा पुलिस के ताड़ी व्यवसायियों पर की गइ कार्रवाई में कई स्थानीय लोगों का योगदान है. संक्रमण फैलने के डर से जागरुक लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.