समस्तीपुर: जिले की नगर थाना पुलिस ने कहचरी रोड में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी दर्जनों बाइक को जब्त कर थाने लाया गया. साथ ही मौके पर कई वाहन चालकों का चालान भी काटा गया.
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के आदेश के आलोक में नगर थाने की पुलिस शुक्रवार को कहचरी रोड में सड़क के किनारे खड़ी दर्जनों बाइक को जब्त कर थाने ले गई. वहीं कई बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद सैफुल्लाह ने बताया कि कहचरी रोड में सड़क के दोनों तरफ बाइक लगा दिए जाने से जहां कोर्ट आने वाले न्यायाधीशों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं आम लोग भी इससे काफी परेशान रहते हैं.
जारी रहेगा यह अभियान
माननीय न्यायाधीश के आदेश के आलोक में कहचरी रोड में सड़क के किनारे लगाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. साथ ही उन्होंने आसपास के दुकानदारों से सड़क के किनारे बाइक ना लगाने का अपील की है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान 1,000 रुपए प्रति वाहन चालान काटा गया है. एक दर्जन वाहन को जब्त किया गया है. वैसे वाहनों को जब्त किया गया है, जिनके चालक मौके पर नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया कि कहचरी रोड में यह अभियान लगातार जारी रहेगा.