समस्तीपुरः लॉक डाउन खत्म होते ही अपराधियों का तांडव एक बार फिर से शुरू हो गया है. एक जमीन कारोबारी की हत्या करने की नियत से आए सरगना सहित पांच सुपारी किलर को पुलिस ने धर दबोचा. इनके पास से देसी पिस्टल सहित 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने दी.
ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए अपराधी
पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सदर पुलिस के नेतृत्व में मुसरीघरारी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान मुसरीघरारी की ओर से दो मोटरसाइकिल तेजी से आ रही थी. जैसे ही पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, दोनों मोटरसाइकिल चालक गाड़ी घुमाकर भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल सवारों को धर दबोचा.
अपराधियों के पास से कई हथियार बरामद
तलाशी के क्रम में काफी संख्या में हथियार मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग अंतर जिला गिरोह अपराधी हैं, जो सुपारी किलर के रूप में काम करते हैं. तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकल, दो देसी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, 14 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः CID अधिकारी को बंधक बनाकर अपराधियों ने 45 हजार नगद और लाखों का सोना लूटा
पुलिस ने जमीन कारोबारी का नाम गुप्त रखा
पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि यह लोग पैसा लेकर समस्तीपुर के एक जमीन कारोबारी की हत्या करने के लिए आए थे. अपराधी को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है और उससे काफी सख्ती से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मा ने बताया कि इन लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. लेकिन पुलिस ने उस जमीन कारोबारी का नाम गुप्त रखा है. जिसकी हत्या करने के लिए सुपारी किलर शहर में घुसे थे.