मधेपुरा: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में दिखाई दे रही है. बिहारीगंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
जिले में लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में दिखाई दे रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी खगड़िया और मधेपुरा जिला का रहने वाला है.
'अपराधी पर होगा ठोस कार्रवाई'
वहीं इस पूरी घटना को लेकर एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि लगातार हो रही घटना से जोड़कर इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बिहारीगंज पुलिस ने अपराधी को पकड़ कर ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया हैं. अपराध पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसके लिए सभी पुलिस बल को ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.