समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के तहत कई बड़ी योजनाओं का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इसी कड़ी में नव विधुतीकृत समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड व समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड का पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. समस्तीपुर जंक्शन पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रेल डिवीजन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
पीएम ने कोसी महासेतु का किया उद्घाटन
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे को रेलवे के क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं का सौगात मिला है. समस्तीपुर रेल मंडल के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक रहा, जहां पीएम मोदी ने कोसी महासेतु का उद्घाटन किया.
वंही इस डिवीजन के समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड व समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड पर विधुतीकरण का भी पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. नव विधुतीकृत इस योजना के उद्घाटन के दौरान इस रेल डिवीजन के कई वरीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
कई केंद्रीय और राज्य मंत्री रहे मौजूद
गौरतलब है कि रेलवे के विभिन्न योजनाओ के उद्घाटन मौके पर वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत अन्य कई बिहार सरकार व केंद्र सरकार के मंत्री भी जुड़े थे.