समस्तीपुर: कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसे सफल बनाने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है. लेकिन, कुछ लोग अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ उदाहरण जिला मुख्यालय के मछली बाजार से सामने आई है.
मछली मंडी में लगी रहती है भीड़
जिले के ताजपुर स्थित मुख्य सड़क के किनारे मछली मंडी लगती है. यहां मछली खरीदने वालों लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करता नहीं दिखता है. यहां लगी लोगों की भीड़ संक्रमण के भय को बढ़ाती है.
गौरतलब है कि जिस प्रकार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इससे लोगों को गंभीर होने की जरूरत है. ताकि इस बीमारी से बचा जा सके. लेकिन लोग जिस प्रकार से इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उससे चिंता बढ़ रही है.