समस्तीपुर: जिला मुख्यालय के कर्पूरी बस स्टैंड समेत सभी स्टैंडों पर बसों का परिचालन शुरू हो गया. जिले के अंदर बसों के खुलने के साथ ही बस स्टैंडों में यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ गई है. कोरोना संकट के बीच यात्री बसों के परिचालन को लेकर परिवहन विभाग ने कई सख्त नियम भी बनाये हैं.
बसों का परिचालन शुरू
परिवहन विभाग के नियमों में खासतौर पर बसों का सेनेटाइजेशन, सीट के अनुरूप ही यात्रियों की संख्या और बिना मास्क के यात्रा पर रोक लगाई गई है. बहरहाल लागू नियम और वर्तमान हालातों के बीच पहले ही दिन प्रभावी नियमों को लेकर लापरवाही देखने को मिली. बस प्रबंधक हो या फिर यात्री सभी कोरोना संक्रमण और प्रशासनिक नियमों को नजरअंदाज करते नजर आए. पहले दिन बसों में कम यात्री दिखे. लेकिन सेनेटाइजेशन और मास्क को लेकर गंभीरता का आभाव दिखा.
बसों का परिचालन
- लॉकडाउन में कई सख्त नियमों के साथ शुरू हुआ यात्री बसों का परिचालन
- बस प्रबंधक और यात्री संक्रमण और नियम को लेकर नहीं दिख रहे गंभीर
- कर्पूरी बस स्टैंड समेत सभी स्टैंडों पर बढ़ी यात्रियों की आवाजाही
- परिवहन विभाग ने कई सख्त नियम भी बनाये गए