ETV Bharat / state

समस्तीपुर में टिड्डी दल का हमला, किसानों को है फसलों के बर्बाद होने का डर

कल्याणपुर में टिड्डी के डर से किसानों में दहशत का माहौल है. कई किसानों ने खेतों में लगी अपनी सब्जियों और फसलों को रातों-रात तोड़ लिया, ताकि उनकी फसल बर्बाद होने से बच सके.

टिड्डी
टिड्डी
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 11:00 AM IST

समस्तीपुरः जिले के कल्याणपुर प्रखंड में किसान टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं. कल्याणपुर प्रखंड में लाखों की संख्या में टिड्डी दल पहुंच चुके हैं. अब किसानों को अपने फसलों के बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है.

फसल के नुकसान होने का खतरा
कल्याणपुर प्रखंड के मथुरापुर, कल्याणपुर लदौरा, वासुदेवपुर, अजना, खजूरी, ध्रुवगामा, रतवारा और बरेहता सहित कई गांव में किसानों ने लाखों की संख्या में टिड्डी दल को आते देखा है. किसानों का कहना है कि टिड्डी दल की इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने से फसल को नुकसान होने का खतरा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रात में टिड्डी दल किसी पेड़ पर बैठकर आसपास के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इतनी भारी संख्या में टिड्डी दल को देख किसान सहमे हुए हैं. साथ ही सरकार से कुछ उपाय करके इन्हें भगाने की मांग कर रहे हैं.

हो रही टिड्डीयों को भगाने की कोशिश
वहीं, कई किसान अपने खेतों में लगी सब्जी और फसल को रात में ही तोड़कर अपने घर ले आए. जिससे टिड्डी दल की बुरी नजर किसानों की फसल पर लगने से बच सके. हालांकि कई किसान टिड्डी को खाली डिब्बे, थाली, सहित कई तरह की वस्तुओं बजाकर उसे भगाने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं.

समस्तीपुरः जिले के कल्याणपुर प्रखंड में किसान टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं. कल्याणपुर प्रखंड में लाखों की संख्या में टिड्डी दल पहुंच चुके हैं. अब किसानों को अपने फसलों के बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है.

फसल के नुकसान होने का खतरा
कल्याणपुर प्रखंड के मथुरापुर, कल्याणपुर लदौरा, वासुदेवपुर, अजना, खजूरी, ध्रुवगामा, रतवारा और बरेहता सहित कई गांव में किसानों ने लाखों की संख्या में टिड्डी दल को आते देखा है. किसानों का कहना है कि टिड्डी दल की इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने से फसल को नुकसान होने का खतरा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रात में टिड्डी दल किसी पेड़ पर बैठकर आसपास के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इतनी भारी संख्या में टिड्डी दल को देख किसान सहमे हुए हैं. साथ ही सरकार से कुछ उपाय करके इन्हें भगाने की मांग कर रहे हैं.

हो रही टिड्डीयों को भगाने की कोशिश
वहीं, कई किसान अपने खेतों में लगी सब्जी और फसल को रात में ही तोड़कर अपने घर ले आए. जिससे टिड्डी दल की बुरी नजर किसानों की फसल पर लगने से बच सके. हालांकि कई किसान टिड्डी को खाली डिब्बे, थाली, सहित कई तरह की वस्तुओं बजाकर उसे भगाने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.