समस्तीपुर: बिहार मे समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित अनुमंडलीय अस्पताल मे मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की एक टीम के द्वारा पूसा अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लिये स्थल चयन का भी निरीक्षण किया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा.
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कल्याणपुर के जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से इस प्लांट की स्थापना की जायेगी. उन्होंने बताया कि पूसा मे स्थापित होने वाला इस आक्सीजन प्लांट से दो सौ लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.
65 बेडों पर भी ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई होगी
इस प्लांट के चालू हो जाने के बाद जिले के पूसा अनुमंडलीय अस्पताल के 65 बेडों पर भी ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई शुरू हो जायेगी, जिससे कोरोना समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: मरंगा स्थित ऑक्सीजन प्लांट फेल, आफत में हजारों जिंदगी
फतुहा, बिहटा और समस्तीपुर प्लांट इसी हफ्ते हो रहे चालू
बता दें कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन के तीन प्लांट इसी हफ्ते चालू होने की पूरी उम्मीद है. इसमें बिहटा और फतुहा में वातावरण में ऑक्सीजन लेकर उसे मेडिकल ऑक्सीजन में तब्दील किया जायेगा. समस्तीपुर का प्लांट लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन को गैस फॉर्म में तब्दील करेगा.