समस्तीपुरः समस्तीपुर में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या (One Rural Doctor Shot Dead in samastipur) कर दी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी टोल की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आसपास के लोग उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
ग्रामीण चिकित्सक थे मृतकः बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव के रहने वाले रंजीत सिंह का अपने रिश्तेदार के साथ जमीन विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से वे काफी दिनों से अपने बच्चे एवं परिवार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी टोल अपने ससुराल में रहकर दवा दुकान के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करते थे. बुधवार की देर शाम एक बाइक सवार दो अपराधी उनकी दुकान के पास पहुंचे और दर्द की दवा की मांग की.
दवा लेकर निकलते ही मार दी गोलीः रंजीत सिंह ने दर्द की दवा लेकर जैसे ही निकले की बाइक सवार अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. तबतक बाइक सवार दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. आसपास के लोग एवं परिजन रंजीत सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर ने रंजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया.
जमीनी विवाद में मारी गोलीः घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा अपने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विभूतिपुर अपने गांव में रिश्तेदार से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से वह अपने ससुराल में रह रहे थे. आज गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है. इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात बताई गई है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP