समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चुनावी रंजिश में मारपीट (Fighting In Election Rivalry In Samastipur) का मामला सामने आया है. जिले के बिथान थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, गंभीर हालत में सहरसा में भर्ती
जानकारी के अनुसार, सिहमा मोरकरही गांव के रहने वाले राजकुमार यादव का भतीजा राम शोभित यादव पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर वार्ड 6 से खड़ा हुआ था. जहां राम शोभित यादव चुनाव जीत गए और उनके प्रतिद्वंदी चुनाव हार गए. इसी रंजिश को लेकर शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजकुमार यादव के साथ विपक्षी लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.
परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज शुरू किया गया. डॉक्टर के अनुसार राजकुमार यादव को काफी चोट लगी हुई है. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार यादव को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं इस घटना से नाराज राजकुमार यादव ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट (Fighting In Election Rivalry) करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन देंगे. इस घटना के बाद घायल के परिजनों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर में चुनावी रंजिश में गई नव निर्वाचित मुखिया की जान, एंबुलेंस की हुई पहचान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP