समस्तीपुरः जिले के नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड पर एलआईसी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार शिक्षक की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः पटना में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार
जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के सिवेसिंगपुर गांव के रहने वाले शिक्षक प्रियरंजन झा अपने छात्र इमाम जज्बी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संभू पट्टी विद्यालय में इंटर परीक्षा को लेकर योगदान करने गए थे. वहां से लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए. ट्रक चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः RJD अध्यक्ष लालू यादव की हालत बेहतर, प्राइवेट वार्ड में किये गए शिफ्ट
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को फोनकर घटना की सूचना दी. घटना की खबर घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.