ETV Bharat / state

समस्तीपुर नगर निगम को लेकर अधिसूचना जारी, जल्द भंग होगा नगर परिषद बोर्ड

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. वहीं, समस्तीपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर प्रखंड के शामिल 16 पंचायतों के कई गांव समस्तीपुर नगर निगम में शामिल हो गए.

समस्तीपुर नगर परिषद
समस्तीपुर नगर परिषद
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:18 PM IST

समस्तीपुर: राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदल दिया है. समस्तीपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर प्रखंड में शामिल 16 पंचायतों के कई गांव समस्तीपुर नगर निगम में शामिल हो गए. इसके साथ ही नगर निगम की आबादी 2 लाख 53 हजार 156 हो गई है.

पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

लोगों ने कराई थी आपत्ति दर्ज
बता दें कि जनवरी महीने में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से प्रस्तावित नगर निगम के प्रारूप पर अधिसूचना जारी होने से पहले से आपत्तियों पर सुझाव मांगा गया था. नगर निगम के प्रारूप में शहर से सटी 17 पंचायत शामिल थीं. अधिसूचना जारी होने के बाद कई पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्तियां दर्ज कर कराई थी. जिला प्रशासन ने प्रारूप पर आपत्तियों और दावों का निराकरण किया और विभाग को अंतिम प्रस्ताव भेजा. इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र से सटी 16 पंचायतों को उत्क्रमित कर नगर निगम में शामिल कर दिया गया है.

समस्तीपुर समाहरणालय
समस्तीपुर समाहरणालय

16 पंचायत के 65 गांव शामिल
वहीं, समस्तीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. विभाग की माने तो जल्द ही नगर आवास विभाग नगर परिषद बोर्ड को भंग करने का पत्र भी जारी कर सकता है. गौरतलब है कि समस्तीपुर नगर निगम को लेकर जारी अधिसूचना के बाद अब 16 पंचायत के 65 गांव शहर में शामिल हो गए है.

समस्तीपुर: राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदल दिया है. समस्तीपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर प्रखंड में शामिल 16 पंचायतों के कई गांव समस्तीपुर नगर निगम में शामिल हो गए. इसके साथ ही नगर निगम की आबादी 2 लाख 53 हजार 156 हो गई है.

पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

लोगों ने कराई थी आपत्ति दर्ज
बता दें कि जनवरी महीने में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से प्रस्तावित नगर निगम के प्रारूप पर अधिसूचना जारी होने से पहले से आपत्तियों पर सुझाव मांगा गया था. नगर निगम के प्रारूप में शहर से सटी 17 पंचायत शामिल थीं. अधिसूचना जारी होने के बाद कई पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्तियां दर्ज कर कराई थी. जिला प्रशासन ने प्रारूप पर आपत्तियों और दावों का निराकरण किया और विभाग को अंतिम प्रस्ताव भेजा. इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र से सटी 16 पंचायतों को उत्क्रमित कर नगर निगम में शामिल कर दिया गया है.

समस्तीपुर समाहरणालय
समस्तीपुर समाहरणालय

16 पंचायत के 65 गांव शामिल
वहीं, समस्तीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. विभाग की माने तो जल्द ही नगर आवास विभाग नगर परिषद बोर्ड को भंग करने का पत्र भी जारी कर सकता है. गौरतलब है कि समस्तीपुर नगर निगम को लेकर जारी अधिसूचना के बाद अब 16 पंचायत के 65 गांव शहर में शामिल हो गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.