ETV Bharat / state

गजब! इस ट्रेन की रफ्तार से गच्चा खा रहे रेल यात्री.. 17 KM की दूरी तय करने में लगते हैं 84 मिनट - समयसारिणी में गड़बड़ी

समस्तीपुर रेल डिवीजन के अधीन चलने वाली 03225 जयनगर राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी से रेल यात्री परेशान हैं. दरअसल इस एक्सप्रेस ट्रेन की समयसारणी ऐसी है की, आपको भी अचरज होगा. पढ़ें रिर्पोट...

2
2
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:44 PM IST

समस्तीपुरः समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) की गजब समयसारिणी. 17 किलोमीटर का सफर तय करने में इंटरसिटी एक्सप्रेस को लग रहा 1 घंटे 24 मिनट, वैसे दूसरी तरफ से इसे यह दूरी तय करने में लगता है महज 26 मिनट का समय.

इन्हें भी पढ़ें-रामपुर जंक्शन पर इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

समस्तीपुर दरभंगा के बीच की दूरी 37 किलोमीटर है. दरभंगा से यह ट्रेन 12:33 बजे खुलकर, चार स्टेशन पर रुकते हुए 13:13 बजे रामभद्रपुर स्टेशन पंहुचती है. 20 किलोमीटर का सफर कई स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन 50 मिनट में तय करती है. वंही रामभद्रपुर से समस्तीपुर 17 किलोमीटर का सफर बिना किसी स्टॉपेज का यह ट्रेन 1 घंटे 24 मिनट में तय कर, 14:45 में समस्तीपुर स्टेशन पंहुचती है.

इन्हें भी पढ़ें-19 साल पहले जब नदी में गिर गई थी राजधानी एक्सप्रेस, 150 यात्रियों की हुई थी मौत!

वैसे इस अजब-गजब समयसारणी को लेकर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी का तर्क है की, कई ट्रेनों के समयनुसार व रेलखंड के हिसाब से समयसारणी बनाया जाता है. वैसे ही इस एक्सप्रेस ट्रेन की समयसारणी समस्तीपुर से दरभंगा जाने के वक्त पूरी तरह बदल जाती है. डाउन में यह ट्रेन महज 26 मिनट में ही इस 17 किलोमीटर के सफर को तय करती है.

समस्तीपुरः समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) की गजब समयसारिणी. 17 किलोमीटर का सफर तय करने में इंटरसिटी एक्सप्रेस को लग रहा 1 घंटे 24 मिनट, वैसे दूसरी तरफ से इसे यह दूरी तय करने में लगता है महज 26 मिनट का समय.

इन्हें भी पढ़ें-रामपुर जंक्शन पर इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

समस्तीपुर दरभंगा के बीच की दूरी 37 किलोमीटर है. दरभंगा से यह ट्रेन 12:33 बजे खुलकर, चार स्टेशन पर रुकते हुए 13:13 बजे रामभद्रपुर स्टेशन पंहुचती है. 20 किलोमीटर का सफर कई स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन 50 मिनट में तय करती है. वंही रामभद्रपुर से समस्तीपुर 17 किलोमीटर का सफर बिना किसी स्टॉपेज का यह ट्रेन 1 घंटे 24 मिनट में तय कर, 14:45 में समस्तीपुर स्टेशन पंहुचती है.

इन्हें भी पढ़ें-19 साल पहले जब नदी में गिर गई थी राजधानी एक्सप्रेस, 150 यात्रियों की हुई थी मौत!

वैसे इस अजब-गजब समयसारणी को लेकर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी का तर्क है की, कई ट्रेनों के समयनुसार व रेलखंड के हिसाब से समयसारणी बनाया जाता है. वैसे ही इस एक्सप्रेस ट्रेन की समयसारणी समस्तीपुर से दरभंगा जाने के वक्त पूरी तरह बदल जाती है. डाउन में यह ट्रेन महज 26 मिनट में ही इस 17 किलोमीटर के सफर को तय करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.