समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की हत्या (Murder of Pacs Chairman) कर दी गई है. रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. मृतक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के दरबा पंचायत के 43 वर्षीय शंभू प्रसाद राय के रूप मे की गई है. भू प्रसाद लगभग 25 सालों से जन वितरण प्रणाली की दुकान चला रहे थे. वही लगातार तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष चुने गए थे. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: शूटर का पुलिस के सामने कबूलनामा, 'मुखिया ने दी थी पैक्स अध्यक्ष को मारने की सुपारी'
बताया जाता है कि शंभू प्रसाद राय बजार से बाइक से अपने घर जा रहे थे. रेलवे गुमटी बंद होने के कारण वह गुमटी के पास बाइक लगाकर मोबाइल से कहीं बात कर रहे थे, तभी एक बाइक से दो की संख्या में बदमाश उनके बाइक के पास पहुंच गए. पैक्स अध्यक्ष कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके सिर के पीछे गर्दन के ऊपर जा लगी. जिससे वह वहीं पर गिर पड़े.
इसकी सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय थाने को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से शंभू प्रसाद राय को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक पैक्स अध्यक्ष के शव को देखने के लिए अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटना को लेकर प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है. एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर भाईयों के बीच मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP