समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक चलती कार में आग (Car Burnt In Samastipur) लग गई. शिवाजी नगर प्रखंड स्थित हथौड़ी थाना क्षेत्र में बल्लीपुर गांव से समस्तीपुर की ओर जा रही कार में अचानक आग लगते ही पूरी तरह कार को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी के अंदर बैठे ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई. इस तरह से कार में आग लगने के बाद आसपास इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कई लोग इस खबर के बाद कार में लगी आग को देखने के लिए पहुंच गए. कई लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें- Burning Car : गया में धूं-धूंकर जली कार, ड्राइवर समेत छह लोग थे सवार, देखें VIDEO
कार बनी आग का गोला: जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के पास आज रविवार को शिवाजी नगर से समस्तीपुर की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई. तभी चालक ने वाहन को मुख्य सड़क से किनारे खड़ा कर वहां से जान बचाकर निकला. चालक को कार से निकलने के बाद आग की लपटें और तेजी से पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने बुझाया आग: सूचना मिलते ही हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर कार में आग लगने की सूचना अग्निशामक विभाग को दी गई. आसपास के लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस हादसे में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई. जबकि कार पूरी तरह से जल गई.
मालिक को लाने जा रहा था चालक: कार ड्राइवर के अनुसार वह अपने मालिक को लाने समस्तीपुर जा रहा था. उसने बताया कि जैसे ही कार बल्लीपुर के पास पहुंची, उसी समय अचानक कार से धुआं निकलने लगा. उसके साथ ही पूरे कार में आग की लपटें शुरू हो गई. आग की लपटें देखकर चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला. आग ने पूरी तरह से कार को अपने चपेट में ले लिया.