ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दबंगों का तांडव, जमीन कब्जा का विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा - समस्तीपुर में जमीन विवाद

समस्तीपुर में एक दर्जन लोगों को दबंगों ने पीटकर (Fight Over Land Dispute In Samastipur) घायल कर दिया. किसी तरह वे सभी जान बचाकर समाहरणालय पहुंचे. पीड़ितों का आरोप है कि हथियार से लैस होकर कुछ लोग उनके जमीन पर कब्जा करने आए थे. जब इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगे. इस दौरान उन्होंने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.

समस्तीपुर में जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट
समस्तीपुर में जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:37 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Crime News) में दबंगों ने जमीन पर कब्जे के दौरान एक दर्जन लोगों को पीटकर घायल (Fight In Samastipur) कर दिया. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के जट्टा डीह गांव की है. जहां दबंगों का एक ग्रुप हथियार से लैस होकर पहुंचा था. जमीन के मालिक ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों को भी पीटने लगे. यहां तक की महिलाएं और बुजुर्गों पर भी रहम नहीं किया गया. मामले की शिकायत थाने में की गयी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद सदर अस्पताल में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, नाराज ससुर ने दामाद को कूटा

न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित: पीड़ित परिवार दबंगों से अपनी जान बचाकर समाहरणालय पहुंच गए. वहीं वे लोग सड़क पर लेटकर न्याय की गुहार लगा रहे. उनकी मांग है कि उनके जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि वह लोग उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बरांडा पंचायत की वार्ड 10 के निवासी है. बुधवार को कुछ लोग उनके चार कट्टा जमीन पर कब्जा करने आए थे. विरोध करने पर मारपीट करने लगी. जिसमें परिवार कई लोग घायल हो गए हैं.

"मामला उनके संज्ञान में आया है. वह पदाधिकारी को भेजकर मामले की जांच करवा कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी" - हृदयकांत, एसपी, समस्तीपुर

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग: पीड़ितों ने बताया कि दबंगों ने गाली गलौज और दहशत फैलाने के लिए नीयत से हवाई फायरिंग भी की. मामले की शिकायत उजियारपुर थाने में दिया गया उजियारपुर, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस घटना में अजीत साहब, गणेश चालीसा, राजीव शाह, सविता देवी, किरण देवी, मालती देवी, चिंता देवी, अंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. कुछ लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में हैं.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Crime News) में दबंगों ने जमीन पर कब्जे के दौरान एक दर्जन लोगों को पीटकर घायल (Fight In Samastipur) कर दिया. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के जट्टा डीह गांव की है. जहां दबंगों का एक ग्रुप हथियार से लैस होकर पहुंचा था. जमीन के मालिक ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों को भी पीटने लगे. यहां तक की महिलाएं और बुजुर्गों पर भी रहम नहीं किया गया. मामले की शिकायत थाने में की गयी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद सदर अस्पताल में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, नाराज ससुर ने दामाद को कूटा

न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित: पीड़ित परिवार दबंगों से अपनी जान बचाकर समाहरणालय पहुंच गए. वहीं वे लोग सड़क पर लेटकर न्याय की गुहार लगा रहे. उनकी मांग है कि उनके जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि वह लोग उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बरांडा पंचायत की वार्ड 10 के निवासी है. बुधवार को कुछ लोग उनके चार कट्टा जमीन पर कब्जा करने आए थे. विरोध करने पर मारपीट करने लगी. जिसमें परिवार कई लोग घायल हो गए हैं.

"मामला उनके संज्ञान में आया है. वह पदाधिकारी को भेजकर मामले की जांच करवा कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी" - हृदयकांत, एसपी, समस्तीपुर

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग: पीड़ितों ने बताया कि दबंगों ने गाली गलौज और दहशत फैलाने के लिए नीयत से हवाई फायरिंग भी की. मामले की शिकायत उजियारपुर थाने में दिया गया उजियारपुर, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस घटना में अजीत साहब, गणेश चालीसा, राजीव शाह, सविता देवी, किरण देवी, मालती देवी, चिंता देवी, अंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. कुछ लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.