समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा में सोई अवस्था में एक माले कार्यकर्ता (Man Murdered In Samastipur) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र (Vibhutipur Police Station) के भवनदा गांव निवासी रामविलास महतो के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में आवास सहायक के अपहरण की कोशिश, मुखिया प्रतिनिधि पर लगा आरोप
घर में सोए हुए थे माले कार्यकर्ता: स्थानीय लोगों के मुताबिक रामविलास महतो (CPI Activist Ram Vilas Mahato) अपने घर में सोए हुए थे, सुबह परिजन ने शव को देखा. उनके चिल्लाने की आवाज पर आस पास के सैकड़ों लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया. स्थानीय लोगों ने विभूतिपुर थाने को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं परिजन इस घटना को लेकर अभी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. पुलिस भी कुछ बोलने से परहेज कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है.
घटना से भाकपा माले कार्यकर्ता आक्रोशितः इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. इस जघन्य हत्या से क्षेत्र में भाकपा माले कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रामविलास महतो हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. भाकपा माले ने प्रशासन को जिले में बढ़ रहे हत्या और अपराध पर रोक लगाने की बात कही है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस मामले को लेकर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या