समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching In Samastipur) का मामला सामने आया है. जिले के विभूतिपुर थाना इलाके में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:कार में टक्कर लगने पर ट्रक चालक का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना इलाके के गाड़ा गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों से मिलने के लिए पतैलिया गांव आया था. जहां दोस्तों से मुलाकात करने के बाद वह देर रात अपने घर के लिए निकला. इसी दौरान वह रास्ता भटक गया और पुरुषोत्तमपुर गांव पहुंच गया.
जहां लोगों ने उसे चोर समझकर उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महेंद्र पासवान को गंभीर अवस्था में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:पटना से बकरी चुराने वैशाली पहुंचे कई चोर, एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा फिर अस्पताल में कराया भर्ती
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP