समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट (Loot at Jewellary Shop In Samastipur) किया गया है. ताजपुर थाना क्षेत्र में कुल 6 अपराधियों ने नीम चौक के पास ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट किया है. वहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कीे. जिसमें लूटपाट का विरोध करने वाले एक युवक की गोली लग गई जिससे उसकी मौत गई. हालांकि लूटपाट का विरोध करने वाले लोगों ने कुल 3 लुटेरों को पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, लाखों की लूट को दिया अंजाम
अंधाधुंध फायरिंग में मौत से लोगों में गुस्सा: तीन लुटेरों को लोगों ने भागते समय दबोच लिया. उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. भीड़ ने पकड़े गए लुटेरों को जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने आरोपियों को सौंप दिया. इधर आसपास के दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को विरोध स्वरूप बंद कर दिया.
हथियार की नोक पर दिनदहाड़े लूट: दरअसल यह मामला समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार की नोंक पर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जिसका विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग की गई है. जिसमें एक स्थानीय लोग की मौत हो गई है. हालांकि इस लूटपाट के बाद तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया है. सूचना पर ताजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों के बाइक में आग लगाकर ताजपुर समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया है.
तीन लुटेरों को पकड़ा गया: ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक पर सोनी ज्वेलर्स की दुकान को खोलते ही बाइक से 5 लोगों की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में धावा बोलकर दुकान से नगदी कैश और लाखों रुपये के गहने लूटने लगे. जिसके बाद दुकानदार ने जब विरोध किया तब लुटेरों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाद वहां आसपास के लोगों ने देखा तो अपराधी वहां से फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसके बाद अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसमें एक व्यक्ति को गोलीबारी में गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने लुटेरों की बाइक को फूंका: सूचना मिलते ही ताजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के गिरफ्त में आए अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. इधर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अपराधियों के दोनों बाइक में आग लगाकर ताजपुर समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया है. इस गोलीबारी के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है. सारे दुकानदार अपनी दुकानों को खौफ के कारण बंद कर लिए हैं. इस घटना को लेकर ताजपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया है कि पकड़े गए तीनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूरे इलाके की नाकेबंदी की गई है.
ये भी पढ़ें : जमुई में नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारी चार गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर
"सोनी ज्वेलर्स की दुकान को खोलते ही बाइक से 5 लोगों की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में धावा बोलकर दुकान से नगदी कैश और लाखों रुपये के गहने लूटने लगे. जिसके बाद दुकानदार ने जब विरोध किया तब लुटेरों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाद वहां आसपास के लोगों ने देखा तो अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसके बाद अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया"- स्थानीय दुकानदार