ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: खुद के घर में कराई लूट, भाभी के कैश व गहने पर थी बुरी नजर - Samastipur SP Vinay Tiwari

समस्तीपुर में एक लूट मामले का पुलिस ने खुलासा (Loot case disclosed in Samastipur) किया है. इस लूट में घर का सदस्य ही लूट कराने का मास्टर माइंड निकला. उसके घर में उसकी भाभी के पास ढाई लाख के करीब नकद और ज्वेलरी पड़ी हुई थी. उस पर ही आरोपी की नजर थी. इस कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में लूट की योजना बनाई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:03 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में लूट (loot in samastipur) के एक अजीबो-गरीब मामले का खुलासा हुआ है. लूट के इस मामले में पीड़ित ही लूट कराने का मास्टर माइंड निकला. दरअसल, 18 मार्च को जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना हुई थी. इस लूट में लाखों नकद और जेवरात अपराधियों ने लूट लिया था. अनुसंधान के क्रम में जब पुलिस मामले की तह तक गई तो पता चला कि लूट का मामला दर्ज करवाने वाला पीड़ित ही घर लुटवाने वाला निकला.

ये भी पढ़ेंः बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल

पीड़ित ही निकला लूट का मास्टर माइंडः हुआ यूं कि, मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में लूट के बाद पीड़ित शख्स मो. शदाब थाने में लूट का मामला दर्ज करवाने पहुंचा. इसके बाद उसने थानाध्यक्ष पर ही उल्टा आरोप लगा दिया कि उन्होंने उसके घर लूट की जगह चोरी का मामला दर्ज कर दिया है. इस मामले को जिले के एसपी विनय तिवारी ने गंभीरता से लिया और मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया. इसके बाद मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू किया तो चौंकाने वाला राज सामने आया.

घर में भाभी के पास रखे पैसे व गहने पर थी बुरी नजरः एसपी विनय तिवारी ने बताया कि लूक की स्क्रिप्ट लिखने वाला कोई और नहीं बल्कि मो. शदाब ही था. दरअसल, मो. शदाब के घर में उसकी भाभी के पास करीब 2.5 लाख रुपये नकद पड़े हुए थे. इसके अलावा भाभी के पास काफी गहने भी थे. शदाब की उसी पर नजर थी. इसलिए उसने अपने ही घर में लूट की योजना बना ली और इसे अमली जामा पहनाने के लिए अपने पांच दोस्तों को भी इसमें शामिल कर लिया. फिर क्या था, 18 मार्च को शदाब के दोस्तों ने उसके घर लूटपाट की और इधर शदाब ने थाने में अपने घर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करा दिया.

लूट के दौरान असली पिटाई बर्दाश्त कर पाने के लिए लगवाई दर्द निवारक सूईः एसपी ने बताया कि लूट असली की लगे. इसलिए शदाब ने दर्द निवारक सूई भी ली. ताकि लूटपाट के दौरान जब लुटेरे बने उसके दोस्त पिटाई करे, तो उसे दर्द का अहसास न हो और उसकी असली पिटाई की जाए. यह पूरी कहानी शदाब के पांचों गिरफ्तार दोस्तों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई. एसपी ने कहा कि लूट के दौरान इस्तेमाल कट्टा, चाकू और शरीर सुन्न करने के लिए लगाई गई इंजेक्शन वगैरह सबकुछ बरामद कर लिया गया है. वैसे शदाब अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


"मामला दर्ज कराने वाला मोहम्मद शादाब ही इस लूट का मास्टरमाइंड है. दरअसल, घर में उसकी भाभी के पास करीब ढाई लाख रुपये कैश व लाखों के गहने को उसने लूटने की योजना बनाई. इसको लेकर उसने अपने पांच दोस्तों को इसमें शामिल किया. लूट के दौरान घरवालों के सामने उसे लुटेरों की मार ऑरिजनल लगे. इसको लेकर उसने शारीर को सुन्न करने वाला इंजेक्शन भी लिया. लूट में इस्तेमाल कट्टा, चाकू और दर्द निवारक दवा आदि बरामद कर लिया गया है. साथ ही शदाब के पांचो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. शदाब अभी फरार है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में लूट (loot in samastipur) के एक अजीबो-गरीब मामले का खुलासा हुआ है. लूट के इस मामले में पीड़ित ही लूट कराने का मास्टर माइंड निकला. दरअसल, 18 मार्च को जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना हुई थी. इस लूट में लाखों नकद और जेवरात अपराधियों ने लूट लिया था. अनुसंधान के क्रम में जब पुलिस मामले की तह तक गई तो पता चला कि लूट का मामला दर्ज करवाने वाला पीड़ित ही घर लुटवाने वाला निकला.

ये भी पढ़ेंः बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल

पीड़ित ही निकला लूट का मास्टर माइंडः हुआ यूं कि, मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में लूट के बाद पीड़ित शख्स मो. शदाब थाने में लूट का मामला दर्ज करवाने पहुंचा. इसके बाद उसने थानाध्यक्ष पर ही उल्टा आरोप लगा दिया कि उन्होंने उसके घर लूट की जगह चोरी का मामला दर्ज कर दिया है. इस मामले को जिले के एसपी विनय तिवारी ने गंभीरता से लिया और मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया. इसके बाद मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू किया तो चौंकाने वाला राज सामने आया.

घर में भाभी के पास रखे पैसे व गहने पर थी बुरी नजरः एसपी विनय तिवारी ने बताया कि लूक की स्क्रिप्ट लिखने वाला कोई और नहीं बल्कि मो. शदाब ही था. दरअसल, मो. शदाब के घर में उसकी भाभी के पास करीब 2.5 लाख रुपये नकद पड़े हुए थे. इसके अलावा भाभी के पास काफी गहने भी थे. शदाब की उसी पर नजर थी. इसलिए उसने अपने ही घर में लूट की योजना बना ली और इसे अमली जामा पहनाने के लिए अपने पांच दोस्तों को भी इसमें शामिल कर लिया. फिर क्या था, 18 मार्च को शदाब के दोस्तों ने उसके घर लूटपाट की और इधर शदाब ने थाने में अपने घर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करा दिया.

लूट के दौरान असली पिटाई बर्दाश्त कर पाने के लिए लगवाई दर्द निवारक सूईः एसपी ने बताया कि लूट असली की लगे. इसलिए शदाब ने दर्द निवारक सूई भी ली. ताकि लूटपाट के दौरान जब लुटेरे बने उसके दोस्त पिटाई करे, तो उसे दर्द का अहसास न हो और उसकी असली पिटाई की जाए. यह पूरी कहानी शदाब के पांचों गिरफ्तार दोस्तों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई. एसपी ने कहा कि लूट के दौरान इस्तेमाल कट्टा, चाकू और शरीर सुन्न करने के लिए लगाई गई इंजेक्शन वगैरह सबकुछ बरामद कर लिया गया है. वैसे शदाब अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


"मामला दर्ज कराने वाला मोहम्मद शादाब ही इस लूट का मास्टरमाइंड है. दरअसल, घर में उसकी भाभी के पास करीब ढाई लाख रुपये कैश व लाखों के गहने को उसने लूटने की योजना बनाई. इसको लेकर उसने अपने पांच दोस्तों को इसमें शामिल किया. लूट के दौरान घरवालों के सामने उसे लुटेरों की मार ऑरिजनल लगे. इसको लेकर उसने शारीर को सुन्न करने वाला इंजेक्शन भी लिया. लूट में इस्तेमाल कट्टा, चाकू और दर्द निवारक दवा आदि बरामद कर लिया गया है. साथ ही शदाब के पांचो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. शदाब अभी फरार है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.