समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी कृष्णराज के समर्थन में चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने सम्बोधन में चिराग पासवान ने समस्तीपुर के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में अपने चचेरे भाई के लिए वोट की अपील की.
'चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना'
चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा- पहले चरण के मतदान से यह तय हो गया कि 10 तारीख को नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार के सीएम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से झूठ बोल रहे हैं कि बिहार में विकास हुआ है.
'हमारी सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल'
चिराग पासवान ने आगे कहा- हमारी सरकार बनी तो सात निश्चय योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाकर भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने का काम करेंगे. लोगों को सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई सात निश्चय की योजनाओं में जमकर लूट-खसोट मचाया गया है. किसी भी गरीब तक योजना का लाभ सही तरीके से नहीं पहुंचा है. हम सरकार में आएंगे तो लोगों को योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाएंगे.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर लोगों से मांगा समर्थन'
इस दौरान चिराग ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा- हम सरकार में आएंगे तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के फार्मूले को लागू करेंगे. यह हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर एक बर्बादी का जवाब एलजेपी की सरकार को देना होगा.
'मुंगेर में घटी घटना को बताया शर्मनाक '
उन्होंने आगे कहा कि मुंगेर में शर्मनाक घटना घटी है. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हर साल होता है. लेकिन जिस तरह से भक्तों पर महिषासुरी सरकार ने गोली चलाने का काम किया. इसका भी जवाब अगली 10 तारीख को देना होगा. इनको पता चले कि दुर्गा जी के भक्तों पर गोली चलाने का क्या परिणाम होता है.
'शराब की होम डिलीवरी पर साधा निशाना'
चिराग पासवान ने शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि रसूखदारों के घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. ये जो तस्कर पैदा किये हैं. इस तस्करी का पैसा किसकी जेब में जाता है वो सीएम नीतीश कुमार के जेब में जाता है. तो नीतीश कुमार को इसकी सजा मिलनी चाहिए कि नहीं.
'हमारे मुख्यमंत्री की युवा विरोधी सोच'
चिराग ने रोजगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की युवा विरोधी सोच है. वह नहीं चाहते कि यहां के युवा पढ़ लिख जाए. क्योंकि वो पढ़ लिख जाएगा तो सवाल पूछने लगेगा. जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच जातिवाद की हो वैसे मुख्यमंत्री को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं होना चाहिए.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है सभी प्रत्याशी के समर्थन में लगातार जनसभाएं की जा रही है. जनसभा के दौरान लोगों से लगातार लुभावने वादे किए जा रहे हैं.