समस्तीपुर: शराब बंदी वाले बिहार में शराब की खेप पहुंच रही है. इसके लिए तस्कर तरह तरह के जुगाड़ लगाते हैं. समस्तीपुर में मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्कर की ऐसे ही साजिश को बेनकाब किया. वे वॉल पुट्टी से लदे ट्रक (loaded with wall putty) में से विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने एक शराब कारोबारी व ट्रक ड्राइवर को भी अपने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है.
इसे भी पढ़ेंः Murder In Samastipur : छात्र की गोली मारकर हत्या, दलसिंहसराय में रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
412 कार्टन विदेशी शराब बरामदः जानकारी के अनुसार मद्य निषेध विभाग की टीम व मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. उन्हें सूचना मिली थी शराब लायी जाने वाली है. गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने बिशनपुर और हकीमाबाद रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक को रोका गया. उसमें वॉल पट्टी लदी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की जांच की. तलाशी के दौरान वॉल पुट्टी लदे इस ट्रक में छिपा कर रखी 412 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी.
पुलिस कर रही पूछताछः पुलिस ने तत्काल ट्रक पर बैठे कारोबारी और ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बरामद शराब झारखंड के दुमका से लायी जा रही थी. पुलिस हिरासत में लिये गये शराब कारोबारी व ड्राइवर से यह जानना का प्रयास कर रही है कि शराब को कहां ले जाया जा रहा था.
पुलिस का खौफ नहींः गौरतलब है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी जिले में अवैध शराब का कारोबार रुक नहीं रहा है. वैसे बीते कुछ महीनों के अंदर पुलिस व मद्य निषेध विभाग को कई सफलता जरूर मिली है, लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध शराब कारोबार का धंधा खूब फल फूल रहा. शराब कारोबारियों में पुलिस का खौफ नहीं है.