समस्तीपुर: जिले में नगर परिषद की ओर से नगर भवन परिसर में जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में शहरी क्षेत्र निवासी सभी निशक्त वृद्ध और विधवाओंं का जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. प्रमाण पत्र बनाने का मकसद जीवन यापन में असमर्थ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है.
भारी संख्या में जुट रहे हैं लोग
बता दें कि प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से नगर भवन में 5 स्टॉल लगाया गया है. शिविर में आए लोगों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही उनको आधार से भी जोड़ा जा रहा है. प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शहर के सभी वार्डों से भारी संख्या में निशक्त वृद्ध और विधवा शिविर में जुट रहे हैं.
'17 से 22 फरवरी तक बनेंगे जीवन प्रमाण पत्र'
नगर परिषद की ओर से जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए 17 से 22 फरवरी तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं, नगर परिषद कर्मचारियों ने बताया कि कि नगर भवन आने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. जो कार्यालय आने में असमर्थ लोगों के घर जाकर प्रमाण पत्र बनाएंगे.