समस्तीपुर: जिले के कई निजी अस्पताल और लैब में गलत तरीके से कोरोना जांच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अवैध तरीके से एंटीजन किट के इस्तेमाल से जुड़ी शिकायतों के बाद स्वास्थ्य महकमे ने इसके जांच के आदेश दिए हैं. एक तरफ कोरोना संकट से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में बहुत से लोग इस आपदा में भी अवसर तलाशने में लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन है तो क्या हुआ... शादी में तो जाना है, 120 किमी जाने के लिए साइकिल से ही निकल पड़ा परिवार
अवैध तरीके से कोरोना जांच
कुछ ऐसा ही मामला कोरोना जांच को लेकर जिले में चल रहे अवैध खेल की तरफ इशारा कर रहा है. दरअसल सिविल सर्जन कार्यालय सूत्रों के अनुसार निजी अस्पताल और लैबों में अवैध तरीके से कोरोना जांच के शिकायत सामने आये हैं.
टेक्निशियन की गतिविधियों संदिग्ध
जानकारी के अनुसार, कई अस्पताल और लैबों में एंटीजन किट से जांच का मामला सामने आया है. वैसे जिले में एंटीजन किट की कालाबाजारी को लेकर अबतक कोई मामला भले सामने न आया हो. लेकिन सूत्रों की माने तो सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कई लैब टेक्निशियन की गतिविधियों इस मामले में संदिग्ध है. विभागीय सूत्र यह भी बताते हैं कि जिले के कई ब्लॉक से लोगों ने यह शिकायत कि है कि बिना जांच के ही उनके मोबाइल पर कोविड जांच के मैसेज भेजे गए हैं.
एंटीजन किट के इस खेल को उजागर करने के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ. एस के गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि जिले के कई जगहों पर सरकारी जांच केंद्रों पर भीड़ को देखते हुए ऐसे कई लैब टेक्नीशियन ने घर जाकर जांच की है. यही नहीं एंटीजन किट से कोविड जांच के दौरान लोगों से 1500 से 2500 रुपये तक लिए गए हैं.