समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से इंजन स्क्रैप मामले (Engine Scrap Case) की जांच शुरू हो गई है. रेल डिवीजन ने इस मामले को लेकर आरोपी इंजीनियर राजीव रंजन झा और अन्य छह आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें - गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला
इस स्क्रैप कटिंग मामले को लेकर डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने कहा कि "स्क्रैप कटिंग मामले को लेकर दोषी के खिलाफ बनमनखी पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. लोको शेड के इंजीनियर ने फर्जी मेमो के आधार पर मीटर गेज के पुराने ट्राली स्क्रैप को बेच दिया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी हुई स्क्रैप मामले में अन्य सहयोगी के खिलाफ जांच जारी है. शुरुआती जांच में करीब छह टन की ट्रॉली की कंटिंग का मामला सामने आ रहा है. इसकी कीमत 1.32 लाख और अनुमानित वजन छह टन बताया जा रहा."
गौरतलब है कि समस्तीपुर लोको डीजल शेड (Samastipur Loco Diesel Shed) के इंजीनियर राजीव रंजन झा (Engineer Rajeev Ranjan Jha ), जिसने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश जारी कर वर्षों से खड़ी छोटी लाइन के पुराने इंजन स्क्रैप को माफियाओं के हाथों बेच दिया था. मामला उजागर नहीं हो सके, इसके लिए डीजल शेड पोस्ट पर कार्यरत एक दारोगा को भी इंजीनियर ने इस काम में मिला लिया. वहीं, इस मामले की जानकारी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर काम कर रहे कर्मचारी और सहायक स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को दी. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें - पूर्व मध्य रेलवे की ऐतिहासिक उपलब्धि, स्क्रैप से कमाए 154.03 करोड़
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP