समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में दारोगा की मौत (Inspector death in Samastipur) के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र लाया गया. जहां समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी व डीएम योगेंद्र सिंह ने कंधा दिया. सोमवार की रात पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें मोहनपुर ओपी के दारोगा नंद किशोर यादव को सिर में गोली लगी थी. इलाज के दौरान मंगलवार को पटना में मौत हो गई. इसके बाद से पुलिस महकमा में शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत
जिला पुलिस केंद्र में लाया गया पार्थिव शरीरः मंगलवार को मौत के बाद दारोगा नंद किशोर यादव का पार्थिव शरीर जिला पुलिस केंद्र लाया गया, जहां एसपी विनय तिवारी समस्तीपुर डीएम योगेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. दारोगा के परिवार का रो रोककर हाल खराब है. थानाध्यक्ष की पत्नी व दो बच्चे और जिला पुलिस केंद्र पहुंचे हैं. सभी लोग शव के साथ लिपट कर रोने लगे. इस दौरान मौजूद अधिकारियों की भी आंखे नम हो गई. सभी ने दारोगा को अंतिम विदाई दी.
अररिया जिले के रहने वाले थे दारोगाः नंद किशोर यादव अररिया जिले के पलासी के रहने वाले थे. 2009 में उन्होंने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी. वर्तमान में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे. नन्द किशोर यादव चार भाई में सबसे छोटे थे. इनकी शादी अररिया के ही जोकीहाट थाना क्षेत्र के बहारबाड़ी गांव में हुई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को पुलिस ने तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में एक गिरोह का पता चला था.
जानकारी मिलने के बाद दारोगा नंद किशोर सिंह अपनी टीम के साथ पशु तस्करों को पकड़ने के लिए गए थे, इसी दौरान रास्ते में ही तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया. फायरिंग में एक गोली दारोगा के सिर में लग गई. घटना के बाद आनन-फानन में बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को IGMS में इलाज के दौरान मौत हो गई. इध,र घटना को लेकर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी खुद छानबीन में जुट गए हैं.
"गिरोह को डिटेक्ट कर लिया गया था, लेकिन पुलिस कर्मियों के पास बैकअप कम था. चोर गिरोह के पास बैकअप ज्यादा था. चोर गिरोह ने गोली मारकर अन्य साथी को छुरा कर ले गए. तस्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी." -विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर