ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बैंक और डाकघर हटाने के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन - समस्तीपुर की खबर

समस्तीपुर कॉलेज से बैंक और डाकघर की शाखा को हटाए जाने का मुद्दा गरमा गया है. महागठबंधन संघर्ष समिति के कार्यकर्ता कॉलेज प्रशासन से आदेश वापस लेने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं.

बैंक शाखा को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन
समस्तीपुर में अनिश्चितकालीन अनशन
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:26 PM IST

समस्तीपुर: जिले के समस्तीपुर कॉलेज में महागठबंधन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बैंक और डाकघर स्थानांतरण के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. जिस कारण कॉलेज का प्रशासनिक कामकाज पर बुरा असर पड़ा है. वहीं, कॉलेज के तमाम कामकाज ठप पर चुके हैं. अनशन कर रहे लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी मांगों को लेकर आंखे मूंदे हुए है.

कॉलेज प्रशासन ने दिया हटाने के आदेश
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित समस्तीपुर कॉलेज परिसर में पिछले कई वर्षों से बैंक और डाकघर संचालित किया जा रहा था. जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा था. वहीं, बैंक और डाक शाखा से कई रिटायर पेंशन धारियों को यहां से पेंशन भी दिया जा रहा था. लेकिन कॉलेज के प्राचार्य ने बैंक डाकघर को यहां से हटाने का पत्र दिया. जिसके बाद बैंक और डाकघर को यहां से हटाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन के इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर महागठबंधन संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर चले गए हैं.

महागठबंधन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन अनशन

बैंक और डाकघर हटने से बढ़ेगी परेशानी
वहीं, अनशनकारियों का कहना है कि इलाके के 100 से अधिक पेंशनधारियों और कई सरकार द्वारा चालित योजनाओं के लाभुकों का खाता कॉलेज परिसर के बैंक में है. अगर बैंक और डाकघर स्थानांतरित होता है तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसी को लेकर वह कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अगर बैंक अधिकारी और कॉलेज प्रशासन उनके मांगों को नहीं सुनती है, तो आने वाले दिनों में समिति के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

समस्तीपुर: जिले के समस्तीपुर कॉलेज में महागठबंधन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बैंक और डाकघर स्थानांतरण के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. जिस कारण कॉलेज का प्रशासनिक कामकाज पर बुरा असर पड़ा है. वहीं, कॉलेज के तमाम कामकाज ठप पर चुके हैं. अनशन कर रहे लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी मांगों को लेकर आंखे मूंदे हुए है.

कॉलेज प्रशासन ने दिया हटाने के आदेश
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित समस्तीपुर कॉलेज परिसर में पिछले कई वर्षों से बैंक और डाकघर संचालित किया जा रहा था. जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा था. वहीं, बैंक और डाक शाखा से कई रिटायर पेंशन धारियों को यहां से पेंशन भी दिया जा रहा था. लेकिन कॉलेज के प्राचार्य ने बैंक डाकघर को यहां से हटाने का पत्र दिया. जिसके बाद बैंक और डाकघर को यहां से हटाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन के इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर महागठबंधन संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर चले गए हैं.

महागठबंधन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन अनशन

बैंक और डाकघर हटने से बढ़ेगी परेशानी
वहीं, अनशनकारियों का कहना है कि इलाके के 100 से अधिक पेंशनधारियों और कई सरकार द्वारा चालित योजनाओं के लाभुकों का खाता कॉलेज परिसर के बैंक में है. अगर बैंक और डाकघर स्थानांतरित होता है तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसी को लेकर वह कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अगर बैंक अधिकारी और कॉलेज प्रशासन उनके मांगों को नहीं सुनती है, तो आने वाले दिनों में समिति के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.