समस्तीपुर/मधुबनी: पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. सूखे से परेशान किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. हलकान किसानों ने बारिश की उम्मीद लगभग छोड़ ही दी थी. लेकिन, अब उन्होंने राहत की सांस ली है.
जिले के लगभग सभी हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हुई. पानी से लबालब हो चुके खेतों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि देर से ही सही लेकिन मॉनसून की मेहरबानी तो हुई. आगे भी मौसम ने साथ दिया तो, धान की फसल बेहतर होगी.
मधुबनी में भी गरजे बादल
सोमवार को मधुबनी में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया. हवा के साथ घंटों तक बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही हैं.