ETV Bharat / state

मॉनसून मेहरबान: समस्तीपुर और मधुबनी में मूसलाधार बारिश, किसानों ने ली राहत की सांस - farmers are relaxed

जिले के लगभग सभी हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हुई. पानी से लबलब हो चुके खेतों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 9:16 PM IST

समस्तीपुर/मधुबनी: पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. सूखे से परेशान किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. हलकान किसानों ने बारिश की उम्मीद लगभग छोड़ ही दी थी. लेकिन, अब उन्होंने राहत की सांस ली है.

samastipur
खेतों में भरा पानी

जिले के लगभग सभी हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हुई. पानी से लबालब हो चुके खेतों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि देर से ही सही लेकिन मॉनसून की मेहरबानी तो हुई. आगे भी मौसम ने साथ दिया तो, धान की फसल बेहतर होगी.

तेज आंधी-पानी से राहत

मधुबनी में भी गरजे बादल
सोमवार को मधुबनी में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया. हवा के साथ घंटों तक बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही हैं.

समस्तीपुर/मधुबनी: पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. सूखे से परेशान किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. हलकान किसानों ने बारिश की उम्मीद लगभग छोड़ ही दी थी. लेकिन, अब उन्होंने राहत की सांस ली है.

samastipur
खेतों में भरा पानी

जिले के लगभग सभी हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हुई. पानी से लबालब हो चुके खेतों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि देर से ही सही लेकिन मॉनसून की मेहरबानी तो हुई. आगे भी मौसम ने साथ दिया तो, धान की फसल बेहतर होगी.

तेज आंधी-पानी से राहत

मधुबनी में भी गरजे बादल
सोमवार को मधुबनी में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया. हवा के साथ घंटों तक बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही हैं.

Intro:इस मानसून पहली बार आसमान से टपक रही है राहत की बूंदे । लगभग बीते 12 घन्टे से ज्यादा देर से जिले के लगभग सभी हिस्सों में रुक रुक कर हो रही है तेज बारिस । सूखे से परेशान किसानों ने सीधे शुरू की है धान की रोपनी ।


Body:समस्तीपुर जिले के लगभग सभी हिस्सों में इंद्रदेव मेहरवान दिख रहे । कल देर रात से लगातार रुक रुक कर बारिस हो रही । जाहिर सी बात है राहत के इन बूंदों ने जंहा गर्मी से राहत दिया है , वंही अन्नदाताओं को एक तरह नही जिंदगी । सूखे से हलकान इन किसानों ने जंहा धान की उम्मीद छोड़ दी थी । बीते 12 घण्टो से ज्यादा समय से हो रहे इस बारिस से किसानों के चेहरे खिल गए है । जिले के लगभग सभी हिस्सों में आज सुबह से ही पानी से लबलब हो चुके खेतों की तैयारी व धान की रोपनी शुरू हो गयी है । किसान खासे उत्साहित है , उनका मानना है की , मानसून की इस मेहरबानी से देर ही सही धान की रोपनी तो शुरू हुई । आगे अगर मौसम ने साथ दिया तो , धान की फसल भी बेहतर ही होगी ।

बाईट - किसान ।


Conclusion:गौरतलब है की जिले में जंहा प्री मानसून बारिस ने पूरी तरह दगा दे दिया। वंही मानसून के दस्तक के बाद भी पानी के एक एक बूंद लिए किसान तरस रहे थे । बहरहाल देर ही सही , आसमान से राहत की बूंदे बरस रही ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.