समस्तीपुर: जिले में लगातार तेज आंधी बारिश से आम, लीची और मूंग की फसल बर्बाद हो गयी है. लॉकडाउन के कारण प्रदूषण स्तर में कमी के बाद लगातार जिले में झमाझम बारिश से मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र में लगातार तेज आंधी बारिश से कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि कई वर्षों बाद लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका है. विशेषज्ञों के अनुसार लॉकडाउन के कारण प्रदूषण स्तर में आई कमी के बाद प्रकृति ने अपना स्वरूप बदला है. जिसके कारण तेज बारिश हो रही है.
भारी बारिश के कारण किसान मायूस
अचानक तेज आंधी बारिश के कारण लाखों का नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी मायूस हैं. किसानों का कहना है कि कई वर्षों से बारिश कम होने के कारण किसान कम पानी में होने वाली फसल लगाया करते थे. लेकिन, इस बार लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.