ETV Bharat / state

समस्तीपुर में नकली पुलिस गिरोह के आधे दर्जन लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल और दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद - Truck robber gang member arrested

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने एक लूट की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की नकली गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सरगना समेत आधे दर्जन से अधिक लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है.

Half a dozen robbers of fake police gang arrested in Samastipur
Half a dozen robbers of fake police gang arrested in Samastipur
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:43 AM IST

समस्तीपुर: जिले की बंगरा पुलिस ने एनएच 28 पर नकली पुलिस बनकर लूटने वाले गिरोह के सरगना सहित आधे दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस, पुलिस लिखा हुआ साइन बोर्ड, 7 मोबाइल फोन, एक एक्सयूवी कार, मिनी ट्रक, शराब की पेटी और 20 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. ये गिरफ्तारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान की गई.

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि ये लोग बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. ये सभी अवैध शराब कारोबार में लिप्त कारोबारियों को शराब का सैंपल दिखा कर ट्रक जब्त कर लेते थे और खाली ट्रक मोटी रकम लेकर बेच दिया करते थे. उसके बाद एक्सयूवी गाड़ी में सवार गिरोह के सदस्य दिल्ली की नकली पुलिस टीम बनकर ट्रक को भी जब्त कर लेते थे.

Half a dozen robbers of fake police gang arrested in Samastipur
बरामद पिस्टल और पुलिस की नकली वर्दी

लाइसेंसी पिस्टल का प्रयोग लूट के लिए
इसके अलावा प्रीतीश कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना आइटीबीपी के रिटायर्ड अधिकारी हैं. वो अपने लाइसेंसी पिस्टल और नकली दिल्ली पुलिस की वर्दी का उपयोग कर घटना को अंजाम दिया करते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बंगरा थाने की पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में बैठे 5 लोगों को रोककर पूछताछ किया तो संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के बाद सभी लोगों को थाना पर ले आए और गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में आने वाले सामानों की बरामदगी हुई.

पेश है रिपोर्ट

आईटीबीपी का रिटायर्ड अधिकारी है सरगना
डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना अवधेश कुमार वो फिरोजाबाद के रहने वाला है. वहीं, ओम प्रकाश बदरपुर नई दिल्ली, राजकुमार नई दिल्ली, मोहम्मद आलम सीतामढ़ी, हेमंत कुमार बदरपुर नई दिल्ली और कंटेनर चालक विनोद कुमार पटना का रहने वाला है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनके टीम के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने एक खाली ट्रक को किया जब्त
बता दें कि इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने एक खाली ट्रक जब्त किया है. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह के सरगना ने बताया यह सभी लोग इन दिनों बंगरा थाना क्षेत्र इलाके में ही घटना को अंजाम दिया करते थे.

समस्तीपुर: जिले की बंगरा पुलिस ने एनएच 28 पर नकली पुलिस बनकर लूटने वाले गिरोह के सरगना सहित आधे दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस, पुलिस लिखा हुआ साइन बोर्ड, 7 मोबाइल फोन, एक एक्सयूवी कार, मिनी ट्रक, शराब की पेटी और 20 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. ये गिरफ्तारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान की गई.

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि ये लोग बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. ये सभी अवैध शराब कारोबार में लिप्त कारोबारियों को शराब का सैंपल दिखा कर ट्रक जब्त कर लेते थे और खाली ट्रक मोटी रकम लेकर बेच दिया करते थे. उसके बाद एक्सयूवी गाड़ी में सवार गिरोह के सदस्य दिल्ली की नकली पुलिस टीम बनकर ट्रक को भी जब्त कर लेते थे.

Half a dozen robbers of fake police gang arrested in Samastipur
बरामद पिस्टल और पुलिस की नकली वर्दी

लाइसेंसी पिस्टल का प्रयोग लूट के लिए
इसके अलावा प्रीतीश कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना आइटीबीपी के रिटायर्ड अधिकारी हैं. वो अपने लाइसेंसी पिस्टल और नकली दिल्ली पुलिस की वर्दी का उपयोग कर घटना को अंजाम दिया करते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बंगरा थाने की पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में बैठे 5 लोगों को रोककर पूछताछ किया तो संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के बाद सभी लोगों को थाना पर ले आए और गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में आने वाले सामानों की बरामदगी हुई.

पेश है रिपोर्ट

आईटीबीपी का रिटायर्ड अधिकारी है सरगना
डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना अवधेश कुमार वो फिरोजाबाद के रहने वाला है. वहीं, ओम प्रकाश बदरपुर नई दिल्ली, राजकुमार नई दिल्ली, मोहम्मद आलम सीतामढ़ी, हेमंत कुमार बदरपुर नई दिल्ली और कंटेनर चालक विनोद कुमार पटना का रहने वाला है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनके टीम के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने एक खाली ट्रक को किया जब्त
बता दें कि इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने एक खाली ट्रक जब्त किया है. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह के सरगना ने बताया यह सभी लोग इन दिनों बंगरा थाना क्षेत्र इलाके में ही घटना को अंजाम दिया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.