समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में थानेश्वर ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से उतरने के दौरान एक छात्रा ट्रेन के नीचे (Girl Hit By Train In Samastipur) आ गई. जिससे उसके दोनों पैर चलती ट्रेन के पहियों के नीचे आ गए और कट (Girl Lost Both Legs After Train Hit In Samastipur) गए. छात्रा को गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: फतुहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, स्कूल से पोता-पोती को लेकर लौट रही थी दादी
कोचिंग से लौटने के दौरान हादसा: पीड़ित छात्रा की पहचान जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के हज पुरवा गांव के नरेश सहनु की पुत्री राधा कुमारी (20) के रूप में की गई है. वह इंटर की छात्रा है और शहर ट्रेन से कोचिंग पढ़ने के लिए जाया करती थी. रोजाना की तरह शनिवार को समस्तीपुर में कोचिंग की पढ़ाई करने के लिए ट्रेन से आई थी. थानेश्वर ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की गति कम होने पर वह उतर रही थी इसी दौरान संतुलन खोने पर वह गिर पड़ी. जिससे उसका दोनों पैर रेलवे लाइन पर चला गया.
यह भी पढ़ें: LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
ट्रेन के पहियों के नीचे आया दोनों पैर: इससे पहले की वह कुछ समझ पाती, उसके दोनों पैर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया. ट्रेन के गुजर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा की मदद की और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. लेकिन हादसे में वह दोनों पैर गंवा चुकी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस पहुंच गयी. छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.