समस्तीपुर : सदर थाना क्षेत्र के नरघोघी गांव में मठ की जमीन से अवैध तरीके से मिट्टी कटाई रोकने गई पुलिस के साथ मारपीट की गई है. ये पूरा मामला नरघोघी मठ की जमीन से जुड़ा है. मठ के सचिव सचिव नंद कुमार झा के शिकायत पर खेसरा 1275 पर मिट्टी कटाई को रोकने गए पुलिस की कार्रवाई के दौरान घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना: राज्य में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, राजधानी में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए
मौके से दो गिरफ्तार
पुलिस को दिए गए आवेदन में मठ के सचिव ने आरोप लगाया है कि नरघोघी निवासी अशोक चौरसिया, कृष्णा चौरसिया एवं शाहजादापुर गांव निवासी सुधीर ठाकुर के मिलीभगत से मिट्टी की अवैध कटाई कर निर्माणाधीन राम जानकी मेडिकल कॉलेज के संवेदक के हाथों बेची जा रही है. शिकायत पर सरायरंजन थाना के एएसआई रामपति प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल उक्त जमीन पर से अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए पहुंची तो सभी अवैध खननधारियों ने मिलकर पुलिस व मठ के सचिव के साथ नशे की हालत में गाली गलौज और धमकी देने शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: पटना: ई-रिक्शा चालक ने की ट्रैफिक सिपाही की पिटाई, चालक फरार
जेसीबी की जा रही जब्त
शिकायत पर पुलिस वालों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक चौरसिया और सुधीर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कृष्णा चौरसिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर उस जगह पहुंचकर जेसीबी जब्त की जा रही है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.