समस्तीपुरः जिला परिवहन विभाग की ओर से चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहन जब्त किए गए थे. जब्त वाहनों के चालक सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा नहीं मिलने से नाराज हैं. वाहन चालक अपनी मांगों को लेकर दरभंगा-पटना मार्ग को जामकर दिया. इस दिरान आगजनी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है. सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने कहा कि उन से चुनाव में सेवा ली जा रही है. लेकिन उनके रहने-खाने की उचित व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वे लोग अपनी मांग प्रशासन के अधिकारियों के पास रखे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. फिर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा.
'खाने-पीने का नहीं किया है इंतजाम'
चालकों ने बताया कि वाहन मालिक की ओर से कुछ पैसे देकर भेजा गया था. उन्हें पैसों से अभी तक का खर्चा-खुराकी चल रहा था. अब वे पैसे खत्म हो गए हैं. प्रशासन की ओर से खाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. यहां तक की पीने के पाने की भी कोई व्यवस्था नहीं हैं और शौच के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है. प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बात करने नहीं पहुंचा है.