ETV Bharat / state

समस्तीपुर चुनाव पर बोले DM- स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव - LJP Prince Raj

डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि पूरे जिले में चुनाव के दौरान कोई भी घटना नहीं हुई. समस्तीपुर में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया गया था. इसका सफल परीक्षण रहा.

समस्तीपुर
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:28 PM IST

समस्तीपुर: प्रदेश के 5 विधानसभा सीट और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सोमवार को चुनाव हुई. जिसको लेकर समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर ने प्रेस वार्ता की. शशांक शुभंकर ने कहा कि समस्तीपुर में स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.

डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि पूरे जिला में चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी. समस्तीपुर में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया गया था. इसका सफल परीक्षण रहा. वोटिंग से पहले कुछ जगहों पर वीवीपैट को बदला गया था. पोल के दौरान भी कुछ जगहों पर गड़बड़ी सामने आई थी. लोगों ने 6 मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार किया है. जिसकी जांच की जा जाएगी.

डीएम शशांक शुभंकर का बयान

डीएम ने बताया वोट प्रतिशत

  • कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46.17%
  • हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40%
  • कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 47%
  • वारिसनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44%
  • समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46%
  • रोसरा सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 42%

समस्तीपुर: प्रदेश के 5 विधानसभा सीट और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सोमवार को चुनाव हुई. जिसको लेकर समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर ने प्रेस वार्ता की. शशांक शुभंकर ने कहा कि समस्तीपुर में स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.

डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि पूरे जिला में चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी. समस्तीपुर में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया गया था. इसका सफल परीक्षण रहा. वोटिंग से पहले कुछ जगहों पर वीवीपैट को बदला गया था. पोल के दौरान भी कुछ जगहों पर गड़बड़ी सामने आई थी. लोगों ने 6 मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार किया है. जिसकी जांच की जा जाएगी.

डीएम शशांक शुभंकर का बयान

डीएम ने बताया वोट प्रतिशत

  • कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46.17%
  • हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40%
  • कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 47%
  • वारिसनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44%
  • समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46%
  • रोसरा सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 42%
Intro:समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न वहीं जिलाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव के 4 विधानसभा और दो विधानसभा दरभंगा में शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में मतदान संपन्न करा लिया गया।


Body:वहीं जिलाधिकारी ने बताया 78_ कुशेश्वर स्थान सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46.17% ,. 84_हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40% ,. 131 कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 47%,._ 132 वारिसनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44%_ 135 समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46% __139 रोसरा सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 42% मतदान हुआ। प्रीवेंटिव डिटेंशन के तहत किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया ।और ना ही कोई हिंसात्मक घटना घटित हुई ।133 समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बूथ एप पायलट प्रोजेक्ट का सफलतापूर्वक संचालन हुआ ।
मोक पोल के दौरान BU__54 ,CU_20, V.V.PAT_43 के दौराम खराब हुआ जिसे बदल दिया गया ।


Conclusion:131__कल्याणपुर सुरक्षित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत
केंद्र संख्या 01 _ उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौरा बायाँ भाग।
केंद्र संख्या 02_ उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौरा दायाँ भाग।
केंद्र संख्या __17_आदर्श पुस्तकालय निज साढ़ी बायाँ भाग ।
केंद्र संख्या___18__ आदर्श पुस्तकालय निज साढ़ी दायाँ भाग ।
केंद्र संख्या___20___मध्य विद्यालय नामपुर ।
केंद्र संख्या___21___उत्क्रमित मध्य विद्यालय नामपुर दरियापार । में शांतिपूर्ण तरीके वोट बहिष्कार किया गया
कुल मिला कर पूरे लोक सभा क्षेत्र में स्वच्छ शांतिपूर्ण तरीके मतदान सम्पन्न
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.