समस्तीपुर: जिले के समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पशुपालन की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में डीएम ने मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश. डीएम ने सभी पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने चिकित्सा केंद्र पर सभी को बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाना है. यह बोर्ड पशु चिकित्सा केंद्र के नाम से होगी और इसपर कार्यालय कि समयावधि भी लिखना है. यह सब अनिवार्य रूप से बोर्ड पर लिखा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- बांका: 11वें दिग्विजय मंदार मैराथन का हुआ आयोजन, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
डीएम ने दिए कई निर्देश
उन्होंने कहा कि दलसिंहसराय, विथान, कल्याणपुर में भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी के पद खाली हैं. इन्हें प्रभार स्वरूप ही चलाया जा रहा है. साथ ही डीएम ने बताया कि पशुपालन संबंधी हो रहे कार्यों के बारे में पशुपालन सचिव को इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से पशुपालन पदाधिकारी ही दिया करेंगे. वही इस मौके पर पशुपालन विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.