समस्तीपुर: जिले में कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो इसको लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक की. इस दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया साथ ही गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
दरअसल, जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों के साथ वीसी के जरिये बैठक की. इस दौरान गृह विभाग की तरफ से जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क
लोगों को जागरूक करने का निर्देश
वहीं, पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करने को कहा. सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर सख्ती और रोक के बावजूद कोचिंग और स्कूल संचालित करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.