ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कसमों वाला शपथ पत्र वायरल होने पर जागे अधिकारी, 478 पुलिसकर्मियों को मिली छुट्टी

बताया जाता है कि छठ पूजा में पुलिसकर्मियों के लगातार छुट्टी मांगने से परेशान होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने यह कदम उठाया था. लेकिन शपथ पत्र वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी.

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:11 PM IST

samastipur

समस्तीपुर: जिले में छठ पूजा मनाने जा रहे पुलिसकर्मी को छुट्टी लेने के लिए कसमों वाला शपथ पत्र भरना पड़ रहा था. इस शपथ पत्र का फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सचेत हो गया और 478 पुलिसकर्मियों की छुट्टी एसपी ने स्वीकृत की.

बता दें कि 163 सिपाही, 73 हवलदार, 154 ट्रेनिंग सिपाहियों के साथ 54 महिला सिपाही और 34 दूसरे जिले के सिपाहियों को छुट्टी दी गई. बताया जाता है कि छठ पूजा में पुलिसकर्मियों के लगातार छुट्टी मांगने से परेशान होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने यह कदम उठाया था. वहीं, विभाग की तरफ से उन्हीं पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल रही थी जो कि छठ का व्रत करते हैं.

samastipur news
वायरल शपथ पत्र

पुलिसकर्मियों ने शपथ पत्र का किया था विरोध
वायरल शपथ पत्र में लिखा है कि, 'मैं छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ का व्रत करता हूं और अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो मेरे समस्त परिवार और मेरे बच्चों पर घोर आपत्ति आ जाए'. इस शपथ पत्र का पुलिसकर्मियों ने काफी विरोध भी किया था. इस वायरल शपथ पत्र के बारे में दारोगा शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने छुट्टी से संबंधित आवेदन दिया था. जिस पर वरीय पदाधिकारी की ओर से कहा गया कि इस पर विचार किया जाएगा.

समस्तीपुर: जिले में छठ पूजा मनाने जा रहे पुलिसकर्मी को छुट्टी लेने के लिए कसमों वाला शपथ पत्र भरना पड़ रहा था. इस शपथ पत्र का फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सचेत हो गया और 478 पुलिसकर्मियों की छुट्टी एसपी ने स्वीकृत की.

बता दें कि 163 सिपाही, 73 हवलदार, 154 ट्रेनिंग सिपाहियों के साथ 54 महिला सिपाही और 34 दूसरे जिले के सिपाहियों को छुट्टी दी गई. बताया जाता है कि छठ पूजा में पुलिसकर्मियों के लगातार छुट्टी मांगने से परेशान होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने यह कदम उठाया था. वहीं, विभाग की तरफ से उन्हीं पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल रही थी जो कि छठ का व्रत करते हैं.

samastipur news
वायरल शपथ पत्र

पुलिसकर्मियों ने शपथ पत्र का किया था विरोध
वायरल शपथ पत्र में लिखा है कि, 'मैं छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ का व्रत करता हूं और अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो मेरे समस्त परिवार और मेरे बच्चों पर घोर आपत्ति आ जाए'. इस शपथ पत्र का पुलिसकर्मियों ने काफी विरोध भी किया था. इस वायरल शपथ पत्र के बारे में दारोगा शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने छुट्टी से संबंधित आवेदन दिया था. जिस पर वरीय पदाधिकारी की ओर से कहा गया कि इस पर विचार किया जाएगा.

Intro:Body:

समस्तीपुर, समस्तीपुर पुलिस, छठ पूजा,छठ पूजा के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी, पुलिस विभाग की ओर से जारी शपथ पत्र, छुट्टी के लिए जारी छठी मैया की कसम वाला शपथ पत्र, शपथ पत्र, samastipur, samastipur police, chhath puja, affidavit, police affidavit, police affidavit in samastipur, शपथ पत्र वायरल, पुलिसकर्मियों को मिली छुट्टी, समस्तीपुर पुलिस न्यूज, Policemen get leave, samsatipur police news


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.