समस्तीपुर: जिले के चकलालशाही गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल गांव में नाचने आए एक विदेशिया डांसर ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रदेश महासचिव वेद प्रकाश उर्फ पप्पू यादव पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
बंद कमरे में दिया घटना को अंजाम
पीड़ित ने बताया कि चकलालशाही गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विदेशिया डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसमें महनार से आई विदेशिया नाच की टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. पीड़ित ने बताया कि वह कार्यक्रम में लड़की की भूमिका निभा रहा था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वह मेकअप रूम में कपड़े बदलने पहुंचा तो जबरन कमरे में घुसे आरोपी नेता ने उसका मुंह बंद कर बाइक पर अगवा कर लिया. आरोप है कि नेता ने उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ घंटों अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उसे छोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित के साथियों ने हलई ओपी थाने में आरोपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.
'घिनौनी करतूत करने वाले पर हो कार्रवाई'
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के युवा छात्र नेता एकलाकुर रहमान ने कहा कि समाज के बीच नेता की अच्छी छवि होती है. अगर उसने ऐसी घिनौनी करतूत कि है तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी.