समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात का दरभंगा के आईजी अजिताभ कुमार ने समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन के साथ मौका मुआयना किया. जांच के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों का उद्देश्य सिर्फ हत्या करना ही था क्योंकि मौके से लूटपाट या रंगदारी के कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसा लगता है कि किसी दुश्मनी की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल वारदात की जांच अभी जारी है.
![दोहरे हत्याकांड की जांच तेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-darbhanga-ig-ne-kiya-dalsinghsarai-dohre-hatyakand-asthal-ka-muayana-bhc10093_16112020101649_1611f_1605502009_971.jpg)
'मामले में जख्मी प्रमिला देवी द्वारा उनके बेटे और मां की हत्या करने की बात बताई गई है. पुलिस वारदात के सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. इस इलाके के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है जिससे कि कोई सुराग मिल सके'- विकास वर्मन, एसपी
बता दें कि जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित एक चाय दुकानदार सुमित कुमार राय को हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से भून डाला. जिसमें 60 वर्षीय महिला अहिल्या देवी और 8 वर्षीय बच्चे अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, गोली लगने से 3 महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात को लगभग 10 हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था. गोली लगने से घायल एक महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.