ETV Bharat / state

Samastipur Road Accident: दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, एक माह पहले हुई थी बड़े भाई की शादी - समस्तीपुर न्यूज

समस्तीपुर में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:12 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के विभूतिपुर के भरपुरा में समस्तीपुर की ओर जा रही एक पिकअप और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: ट्रक और टैंकर में भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत

दिल्ली की ट्रेन पकड़ने जा रहा था युवकः मृत दोनों युवकों की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 10 के निवासी रामबिलास यादव के पुत्र गोलू कुमार और चंदन कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक गोलू की शादी एक महीने पहले ही हुई थी. वह शादी के बाद फिर अपने काम पर दिल्ली जाने के लिए अपने छोटे भाई के साथ बाइक से समस्तीपुर जा रहा था.

सड़क जाम कर मुआवजे की मांगः स्थानीय लोगों की माने तो समस्तीपुर में उसकी बहन रहती है, जंहा वह बाइक छोड़कर दिल्ली की ट्रेन पकड़ने वाला था. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सड़क हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोग मुख्य सड़क को बाधित कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान वहां काफी हंगामा भी हुआ. हालांकि स्थानीय पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया.

घर में पसरा मातमी सन्नाटा: जानकारी के अनुसार मृतक दोनों भाईयों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, वहीं एक घर में दो सहोदर भाईयों की मौत की खबर के बाद पूरा इलाका गमगीन है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नई नवेली दुल्हन जिसके हाथ की मेंहदी भी अभी नहीं छुठी थी बेसुध पड़ी है. घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के विभूतिपुर के भरपुरा में समस्तीपुर की ओर जा रही एक पिकअप और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: ट्रक और टैंकर में भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत

दिल्ली की ट्रेन पकड़ने जा रहा था युवकः मृत दोनों युवकों की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 10 के निवासी रामबिलास यादव के पुत्र गोलू कुमार और चंदन कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक गोलू की शादी एक महीने पहले ही हुई थी. वह शादी के बाद फिर अपने काम पर दिल्ली जाने के लिए अपने छोटे भाई के साथ बाइक से समस्तीपुर जा रहा था.

सड़क जाम कर मुआवजे की मांगः स्थानीय लोगों की माने तो समस्तीपुर में उसकी बहन रहती है, जंहा वह बाइक छोड़कर दिल्ली की ट्रेन पकड़ने वाला था. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सड़क हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोग मुख्य सड़क को बाधित कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान वहां काफी हंगामा भी हुआ. हालांकि स्थानीय पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया.

घर में पसरा मातमी सन्नाटा: जानकारी के अनुसार मृतक दोनों भाईयों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, वहीं एक घर में दो सहोदर भाईयों की मौत की खबर के बाद पूरा इलाका गमगीन है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नई नवेली दुल्हन जिसके हाथ की मेंहदी भी अभी नहीं छुठी थी बेसुध पड़ी है. घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.