समस्तीपुर: अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहने वाली बिहार पुलिस का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस का अधिकारी युवक को पिटता दिख रहा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर चौराहे का है. बिहार के समस्तीपुर में 'टीम हॉक्स' में शामिल पुलिसकर्मी ने युवक को चलती बस से उतारकर उसे दमभर पीटा. इतने पर भी मन नहीं माना तो सरेआम उससे थूक भी चटवाया.
ये भी पढ़ें: Samastipur Police का शर्मनाक चेहरा, 200 मीटर बुजुर्ग महिला को घसीटते ले गई, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
कॉलर पकड़कर बस से उतरवाया: जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक भरत कुमार समस्तीपुर के रहने वाले हैं. दरअसल आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से बस से सवार होकर समस्तीपुर आ रहे थे. बस गोलंबर चौराहे पर पहुंची थी कि बस में सवार युवक ने थूक फेंक दिया. सड़क के किनारे खड़े हॉक्स टीम के तीन जवान के वर्दी पर जा गिरी. उसके बाद जवान ने बस को रुकवाया. बस के अंदर ही युवक की जमकर पिटाई की. उस से जी नहीं भरा तो युवक को कॉलर पकड़कर नीचे उतारा. नीचे उतारने के बाद जमकर उसकी पिटाई कर 5 बार थूक चटवाया.
दो पुलिसकर्मी सस्पेंड: टीम हॉक्स टीम के सदस्य द्वारा पिटाई का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. शख्स ने सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर एसपी ने वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है.
"मैं ससुराल से आ रहा था. मैं बस में गुटखा खाया हुआ था. भूलवश थूक पड़ गया. मैंने अपनी गलती मान ली थी. इसके बावजूद खूब पीटा. मेरे हाथ की अंगुली भी टूट गई है. पुलिस वालों ने पांच बार थूक भी चटवाया." - भरत कुमार, पीड़ित युवक
"हॉक्स टीम के जवान को सस्पेंड कर दिया है और जांच का जिम्मा सदर डीएसपी को दे दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हॉक्स टीम जवान को सस्पेंड कर दिया गया है." - विनय तिवारी, एसपी