समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराध का हाल ऐसा है कि इंसान तो इंसान अब इन लुटेरों ने भगवान को भी नही छोड़ा है. मामला हसनपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर का है. जहां शुक्रवार की रात मंदिर से भगवान के जेवरात को चोर चुरा ले गए. शनिवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी ने पट खोला तो पूरा मामला उजागर हुआ. मंदिर में चोरी की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं जब पंडित ने खंगाला तो भगवान पर चढ़ावे में मिले लाखों के जेवरात के साथ वहां रखे चढ़ावे के पैसों से भरी दानपेटी, घंटी और अन्य महंगे सामान भी गायब नजर आए.
पढ़ें-Samastipur News: चोरी के 61 मोबाइल बरामद, पुलिस ने लोगों को सौंपा
सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की तलाश: स्थानीय लोगों ने इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुची हसनपुर पुलिस अब इस चोरी के मामले की जांच में जुटी हुई है. मुख्य पुजारी की मानें तो, रात की आरती के बाद मंदिर के मुख्य गेट पर ताला बंद कर दिया जाता है. वैसे लाखों की इस चोरी के मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. मंदिर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा. जिससे चोरों का जल्द पता लगाया जा सके.
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात: गौरतलब हो की जिले में पहले भी विभिन्न हिस्सों के कई मंदिरों में ऐसी लूट की घटना घट चुकी है. यही नहीं भगवान पर चढ़ावे के लाखों रुपये के जेवरात के साथ कई स्थानों पर अष्टधातु की मंहगी मूर्ति की भी चोरी हो चुकी है. भगवान पर चढ़ें जेवरात और दान पेटी में रखे नगद को मिलाकर चोरों ने लाखों की चोरी की है.