ETV Bharat / state

समस्तीपुर जंक्शन पर लगा कोविड प्रिकॉशन कियोस्क मशीन, आसानी से मिलेगा मास्क और सैनिटाइजर - समस्तीपुर रेल डिवीजन

समस्तीपुर जंक्शन पर कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाया गया है. यात्री इसके माध्यम से हर तरह के मास्क और सैनिटाइजर खरीद सकते हैं.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:15 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर समस्तीपुर जंक्शन पर कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाया गया है. इसके तहत अब यात्रियों को आसानी से मास्क और सैनिटाइजर मिल सकेगा. इस ऑटोमेटिक मशीन में ऑटो पेमेंट का ऑपशन है, जिसके जरीए यात्री अपनी इच्छा अनुसार मास्क और सैनिटाइजर खरीद सकते हैं.

मिलेगा हर तरीके का मास्क और सैनिटाइजर
इस मशीन को समस्तीपुर जंक्शन के एग्जिट और एंट्री गेट के पास लगाया गया है. इस ऑटोमेटिक मशीन की खासियत ये है कि इसमें 10 रुपये के सर्जिकल मास्क से लेकर एन-95 और 50 एवं 100 एमएल के सैनिटाइजर यात्री खरीद सकते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्य

अन्य स्टेशनों पर भी लगाई जाएगी ये मशीन
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेल डिवीजन ने मुंबई की कंपनी मेसर्स लेडर टू राइज से करार किया है. इसी के तहत कोविड प्रीकॉशन कियोस्क यहां लगाया गया है. इस मौके पर वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस रेल डिवीजन के अन्य कई स्टेशनों पर भी कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाया जाये.

Samastipur
समस्तीपुर जंक्शन

लोगों के लिए राहत
वहीं, कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाए जाने के बाद से यात्रियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि इस मशीन के लगने से लोगों को राहत मिलेगी. अगर कोई व्यक्ति अपने साथ मास्क लाना भूल गया या फिर उसका मास्क खो गया तो वो आसानी से इस मशीन के जरीए मास्क खरीद सकेगा. यात्रियों ने बताया कि यहां हर तरीके का मास्क उपलब्ध है. लोग अपने जरूरत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं.

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर समस्तीपुर जंक्शन पर कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाया गया है. इसके तहत अब यात्रियों को आसानी से मास्क और सैनिटाइजर मिल सकेगा. इस ऑटोमेटिक मशीन में ऑटो पेमेंट का ऑपशन है, जिसके जरीए यात्री अपनी इच्छा अनुसार मास्क और सैनिटाइजर खरीद सकते हैं.

मिलेगा हर तरीके का मास्क और सैनिटाइजर
इस मशीन को समस्तीपुर जंक्शन के एग्जिट और एंट्री गेट के पास लगाया गया है. इस ऑटोमेटिक मशीन की खासियत ये है कि इसमें 10 रुपये के सर्जिकल मास्क से लेकर एन-95 और 50 एवं 100 एमएल के सैनिटाइजर यात्री खरीद सकते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्य

अन्य स्टेशनों पर भी लगाई जाएगी ये मशीन
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेल डिवीजन ने मुंबई की कंपनी मेसर्स लेडर टू राइज से करार किया है. इसी के तहत कोविड प्रीकॉशन कियोस्क यहां लगाया गया है. इस मौके पर वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस रेल डिवीजन के अन्य कई स्टेशनों पर भी कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाया जाये.

Samastipur
समस्तीपुर जंक्शन

लोगों के लिए राहत
वहीं, कोविड प्रिकॉशन कियोस्क लगाए जाने के बाद से यात्रियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि इस मशीन के लगने से लोगों को राहत मिलेगी. अगर कोई व्यक्ति अपने साथ मास्क लाना भूल गया या फिर उसका मास्क खो गया तो वो आसानी से इस मशीन के जरीए मास्क खरीद सकेगा. यात्रियों ने बताया कि यहां हर तरीके का मास्क उपलब्ध है. लोग अपने जरूरत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.