समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर, विद्यापति नगर जिला के बाढ़ क्षेत्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने निरीक्षण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी (DM) पुलिस अधीक्षक (SP) सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र (Flood Effected Area) में चल रहे बाढ़ राहत शिविर (Flood Relief Camp), स्वास्थ्य शिविर, पशु राहत शिविर, सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो
बाढ़ राहत शिविर में सीएम ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया जहां कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य चल रहा था. शिविरों में चल रहे सामुदायिक रसोई को भी देखा और बाढ़ पीड़ितों से भोजन के गुणवत्ता के विषय में भी जानकारी ली. राहत शिविरों में रह रहे लोगों की जानकारी उनके कमरे के बाहर प्रदर्शित की गई है जिसमें उनके दोनों टीकाकरण डोज की जानकारी और कोविड-19 जांच की जानकारी अंकित है.
राहत शिविरों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बाल विकास परियोजना द्वारा विशेष शिक्षा शिविरों को आयोजित किया गया है. 6 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए, शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल कक्षा का आयोजन किया गया है. राहत शिविरों में बच्चों के भोजन पर विशेष ध्यान दिया जाता है. सभी बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है. राहत शिविर में रह रहे लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया गया है जिसमें उनके दैनिक इस्तमाल की वस्तुओं को रखा गया है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे CM के लिए बिछाया गया ग्रीन कार्पेट, LJP ने साधा निशाना
राहत शिविरों में आवासन, भोजन एवं स्वच्छता के उत्तम प्रबंध हेतु रसोई समिति, स्वच्छता समिति का गठन किया गया है. इस समिति में शिविर में रह रहे लोग ही सदस्य होते हैं. मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, आईजी, जिलाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को लाभ देने की सरकार की पहली प्राथमिकता है. जिला प्रशासन द्वारा सभी बिंदुओं पर दंडाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति की गई थी.
ये भी पढ़ें- CM के सामने महिलाओं ने खोली राहत शिविर की पोल, कहा- कैंप में भी है दुर्दशा
आपको बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को बाढ़ (Bihar Flood) प्रभावित जिलों के हवाई सर्वेक्षण में निकले थे. उन्होंने कटिहार (Katihar) और पूर्णिया (Purnea) का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण कर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि भी बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा न हो और कोई प्रशासन की तरफ से लापरवाही न बरती जाए इसके लिए लोगों के बीच जाना जरुरी है.
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर JDU में दो फाड़, नीतीश और RCP के अलग-अलग सुर!
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से बिहार में बिगड़े हालात, बोले नित्यानंद राय- बिहार को केंद्र सरकार करेगी मदद