समस्तीपुर: जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर के दूरी पर सरायरंजन प्रखंड का नरघोघि पंचायत कई मायनों में खास हो गया है. पहले यहां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण हो रहा. वहीं अब यही 9.60 एकड़ जमीन को इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए अधिग्रहित किया गया है. 14 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार इसका विधिवत शिलान्यास करेंगे.
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू
14 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कॉलेज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास करेंगे. इस स्थल पर शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. साथ ही अधिग्रहित जमीन की चहारदीवारी का काम भी किया जा रहा है.
विजय चौधरी के प्रयास के बाद आसान हुई राह
नरघोघि पंचायत की हजारों एकड़ जमीन रामजानकी मठ के नाम पर है. धीरे-धीरे इस जमीन पर अवैध कब्जा शुरू हो गया था. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के प्रयास के बाद उन्होंने अपने इस विधानसभा क्षेत्र में पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अब इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की राह को आसान कर दिया.