ETV Bharat / state

Samastipur News: मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, खाने में जहर मिलाने की आशंका - मथुरापुर गांव का कन्या मध्य विद्यालय

समस्तीपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चे बीमार हो गये. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. सबकी जांच की गयी. वे खतरे से बाहर हैं. इस दौरान सदर अस्पताल और स्कूल परिसर में अफरातफरी मची रही. पढ़ें, विस्तार से.

Samastipur News
Samastipur News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 5:18 PM IST

समस्तीपुर में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार.

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के चांदचोर मथुरापुर गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब सौ छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. कुछ बच्चों को उल्टियां हो रही थी, वहीं कुछ जी मचलने की शिकायत कर रहे थे. विद्यालय प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेजी. सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: मध्याह्न भोजन में सांप निकलने की अफवाह, बच्चों की PHC में हुई जांच, अभिभावकों का हंगामा

खाने में जहर मिलाने का अंदेशाः सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में सभी बच्चों का इलाज किया गया. उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बच्चों के परिजनों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा उनलोगों को सूचना दी गयी थी कि बच्चों की तबीयत खराब हो गयी है. वे लोग तत्काल स्कूल पहुंचे. वहां से अपने-अपने बच्चों को एंबुलेंस से लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि मध्याह्न भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था. वे काफी दहशत में थे.

"स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चा उल्टी करने लगा था. लगभग 100 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. अब सभी खतरे से बाहर हैं. फूड प्वायजनिंग का मामला लगता है."- डॉक्टर पीडी शर्मा, सदर अस्पताल

अस्पताल में अफरा-तफरीः सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर पीडी शर्मा ने सभी बच्चों की जांच की. उन्होंने बताया कि बच्चों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहरीला भोजन खाने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं. डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. जिस बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. इस घटना के बाद पूरे शिक्षा महकमा हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के आने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

समस्तीपुर में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार.

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के चांदचोर मथुरापुर गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब सौ छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. कुछ बच्चों को उल्टियां हो रही थी, वहीं कुछ जी मचलने की शिकायत कर रहे थे. विद्यालय प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेजी. सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: मध्याह्न भोजन में सांप निकलने की अफवाह, बच्चों की PHC में हुई जांच, अभिभावकों का हंगामा

खाने में जहर मिलाने का अंदेशाः सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में सभी बच्चों का इलाज किया गया. उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बच्चों के परिजनों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा उनलोगों को सूचना दी गयी थी कि बच्चों की तबीयत खराब हो गयी है. वे लोग तत्काल स्कूल पहुंचे. वहां से अपने-अपने बच्चों को एंबुलेंस से लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि मध्याह्न भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था. वे काफी दहशत में थे.

"स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चा उल्टी करने लगा था. लगभग 100 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. अब सभी खतरे से बाहर हैं. फूड प्वायजनिंग का मामला लगता है."- डॉक्टर पीडी शर्मा, सदर अस्पताल

अस्पताल में अफरा-तफरीः सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर पीडी शर्मा ने सभी बच्चों की जांच की. उन्होंने बताया कि बच्चों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहरीला भोजन खाने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं. डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. जिस बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. इस घटना के बाद पूरे शिक्षा महकमा हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के आने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

Last Updated : Sep 16, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.