समस्तीपुरः जिले में होली के मौके पर गुलजार रहने वाले चिकेन मंडी में सन्नाटा छाया हुआ है. जहां होली जैसे खास मौकों पर चिकेन के दाम आसमान छू रहे होते थे. वहीं, अब कौड़ियों के भाव में भी ग्राहक चिकेन खरीदने नहीं पहुंच रहे हैं.
चिकेन के भाव में भारी गिरावट
दरअसल, चिकेन से कोरोना वायरस के फैलने के डर से चिकेन का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सामान्य दिनों में 130-140 रुपये और खास दिनों में 150 से 160 रुपये तक बिकने वाले चिकेन के दामों में कापी गिरावट आई है. होली के मौके पर चिकेन मात्र 20 रुपये किलो बिक रहा है. फिर भी इसे खरीदार नही मिल रहे हैं.
चिकेन कारोबार पूरी तरह चौपट
दुकानदार मो असलम ने बताया कि बिमारी के डर से चिकेन कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है. घाटे के बाद भी दाम कई गुना कम करने के बावजूद भी एक भी ग्राहक चिकेन खरीदने नहीं पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाईजरी के बाद भी लोगों में चिकेन से कोरोना फैलने का डर बना हुआ है.